लहार विधायक अम्बरीष शर्मा गाड़ी से उतरे बन्दूक हाथ में लेकर
एसपी के पास शिकायत करने जा रहे थे तो रास्ते में भी घेरा, विधायक बंदूक लेकर आए तब भागे
पैसे का लेन देन का मामला लहार विधायक अम्बरीश शर्मा का निकलना हुआ तो पीड़ित ने आवाज लगाई लहार विधायक ने गाडी रोकी भाग खड़े हुए गुंडे
यह पूरा मामला पैसे का लेनदेन का बताया जा रहा है जिसमें पीड़ित पक्ष के द्वारा लहर थाने में आवेदन दिया गया लेकिन नहीं लिया गया
जिसकी शिकायत लेकर युवराज सिंह भदोरिया भिंड जा रहा था भिंड एसपी के पास शिकायत करने के लिए
तभी उसे जिन व्यक्तियों से वह पैसा लिए उन लोगों ने रावतपुरा मोड पर उसे घेर लिया मारने की नियत से
इतने में लहार विधायक की गाड़ी निकली और गुंडे गाड़ी देखकर भाग खड़े हुए
लहार विधायक ने यहां तक कहा पीड़ित से कि तुम जाओ लहार थाने पर में लहार टीआई को कॉल करता हूं।