शिवमहापुराण कथा के लिए भूमिपूजन आज, भव्य कलश यात्रा 14 को, कौशिक जी महाराज होंगे शामिल

शिवमहापुराण कथा के लिए भूमिपूजन आज, भव्य कलश यात्रा 14 को, कौशिक जी महाराज होंगे शामिल

*फूलबाग मैदान पर कथा के लिए तैयांरियां जोरों पर

ग्वालियर। गौतीर्थ तुलसी तपोवन गौशाला के सहायतार्थ फूलबाग मैदान ग्वालियर में 14 मई से 22 मई तक पुराण मनीषी श्री कौशिक जी महाराज के पावन सानिध्य में शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा अपरान्ह 3 बजे से सायं 7 बजे तक प्रतिदिन होगी। कथा स्थल पर तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं और आज आयोजन समिति ने कथा स्थल का निरीक्षण किया।

शिवमहापुराण कथा के लिए भूमिपूजन आज, भव्य कलश यात्रा 14 को, कौशिक जी महाराज होंगे शामिल
शिवमहापुराण कथा कार्यक्रम के संयोजक एवं विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने बताया कि भूमिपूजन कार्यक्रम 12 मई को सायं 5 बजे फूलबाग मैदान पर गंगादास की बड़ी शाला के महंत श्री रामसेवक दास महाराज, गौशाला स्वामी ऋषभ देवानंद जी महाराज एवं रानीघाटी गौशाला के महंत श्री प्रेमानंद जी महाराज के आतिथ्य में होगा। पं. गिर्राज गुरू जी द्वारा भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।

भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर डाॅ. श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार, आयोजन समिति के उमेश उप्पल, रामबाबू अग्रवाल, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राम पाण्डे, विश्व जागरण मानव सेवा संघ ट्रस्ट के सचिव पं. रामदेव शर्मा, एम.आई.सी सदस्य अवधेश कौरव, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, देवेन्द्र चौहान, महादेव अपोरिया, अनूप शिवहरे, श्रीमती सीमा समाधिया, वीणा भारद्वाज मौजूद रहेंगे।

शिवमहापुराण कथा के लिए भूमिपूजन आज, भव्य कलश यात्रा 14 को, कौशिक जी महाराज होंगे शामिल
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करने वालों में पार्षद केदार बरहादिया, प्रमोद खरे, सुरेन्द्र साहू, श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया, अंकित कठठ्ल, बृजेश शुक्ला, बेताल गुर्जर, रामअवतार जाटव, के.के. शर्मा, सागरनाती, महेश कुशवाह, राजा भदौरिया, जीतू कुशवाह, महेन्द्र शर्मा, रामबाबू श्रीवास, विजय बहादुर त्यागी, सुरेश प्रजापति, प्रतीक जैन ‘लालू’, भुवनेश सारस्वत, सुनील रमपुरिया, राकेश कुशवाह, श्याम सुंदर निम, राजेन्द्र राठी, छोटू मण्डेलिया, धर्मवीर जाटव, हिमांशु कीकन, अनिल शर्मा ‘बिट्टू’, श्रीमती कीर्ति पाठक, श्रीमती नीतू चौहान, श्रीमती रेनू चौहान, श्रीमती राधारानी पाल, श्रीमती प्रवेश परिहार, श्रीमती अरूणा गुप्ता, श्रीमती रामबाई पटेल, श्रीमती सरोज साहू आदि शामिल है।

भव्य कलश यात्रा निकलेगी

शिवमहापुराण कथा के लिए भूमिपूजन आज, भव्य कलश यात्रा 14 को, कौशिक जी महाराज होंगे शामिल
14 मई को अपरान्ह 4 बजे से श्री सनातन धर्म मंदिर अचलेश्वर मार्ग से कथा स्थल फूलबाग मैदान तक भव्य कलश यात्रा निकलेगी। कलश यात्रा में सभी महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर आंएगी। गाजे-बाजे-बैण्ड बाजों व आतिशबाजी के साथ निकलने वाली कलश यात्रा में शिवमहापुराण कथा वाचक श्री कौशिक जी महाराज रथ पर सवार रहेंगे। जगह-जगह भव्य कलश यात्रा का पुष्पवर्षा कर आमजनों द्वारा स्वागत किया जाएगा। कलश यात्रा सनातन धर्म मंदिर से शुरू होकर इंदरगंज चौराहा, जयेन्द्रगंज, नदी गेट, गुरूद्वारा, डी.डी. माॅल होते हुये कथा स्थल फूलबाग मैदान पर पहुंचेगी। कथा स्थल पर तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं है। यह कथा एक लाख गौवंश के आश्रय के लिए की जा रही है।

और डिटेल में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे व ग्वालियर , भोपाल या कोई अन्य राजयो से जुड़ी हुई खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

World Dance Day : आओ मिलकर नाचें! Top 5 Super Cars : भारत में मौजूद टॉप 5 सुपरकारें! Top 5 Best Laptop: देखते ही ख़रीद लोगे,जल्दी करो! 10 Tips for Healthy Eyes-आँखों का रखें ख्याल,अपनाएं ये तरीके