Dreamfolks Services IPO : निवेशकों ने जमकर सब्सक्राइब किया ड्रीमफॉक्स सर्विसेज का आईपीओ, जानिए आखिरी दिन कितने गुना मिली बोलियां

 Updated: 26 Aug 2022

Dreamfolks Services IPO : यह आईपीओ पूरी तरह से 1,72,42,368 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) के रूप में लाया गया है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 308-326 रुपये रखा गया है। बता दें कि ड्रीमफॉक्स सर्विसेज ने मंगलवार को एंकर यानी प्रमुख निवेशकों से 253 करोड़ रुपये जुटाए थे।

 
नई दिल्ली : हवाईअड्डों के लिये ऑनलाइन सेवाएं देने वाले प्लेटफॉर्म ड्रीमफॉक्स सर्विसेज का आईपीओ (Dreamfolks Services IPO) आखिरी दिन 56.68 गुना सब्सक्राइब हआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, ड्रीमफॉक्स के आईपीओ को 94,83,302 शेयरों की पेशकश पर 53,74,97,212 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ पात्र संस्थागत खरीदार (QIB) श्रेणी में 70.53 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (RII) सेगमेंट में यह आईपीओ 43.66 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके अलावा गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में यह आईपीओ 37.66 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

यह आईपीओ पूरी तरह से 1,72,42,368 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) के रूप में लाया गया है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 308-326 रुपये रखा गया है। बता दें कि ड्रीमफॉक्स सर्विसेज ने मंगलवार को एंकर यानी प्रमुख निवेशकों से 253 करोड़ रुपये जुटाए थे। ड्रीमफॉक्स का आईपीओ 24 अगस्त को खुला था। ड्रीमफॉक्स सर्विसेज लिमिटेड एयरपोर्ट पर फूड, स्पा और लाउंज जैसी सर्विस मुहैया कराती है। लगभग तीन महीनों में यह दूसरा आईपीओ है।
प्रमोटर्स ने बिक्री के लिए रखे थे 1.72 करोड़ शेयर
इस आईपीओ में कंपनी के प्रमोटर लिबर्टा पीटर कल्लट, दिनेश नागपाल और मुकेश यादव द्वारा 1.72 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखे गए थे। इस आईपीओ में एक लॉट 46 शेयरों का है। आईपीओ के लिए इक्विरस कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स को बुक रनिंग लीड मैनेजर्स बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *