ग़ुलाम नबी आज़ाद के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे के एक दिन बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिक्रिया दी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सिंधिया ने कहा कि कई सालों से कांग्रेस की आंतरिक स्थिति सबके सामने है, लेकिन आखिर में ग़ुलाम नबी आज़ाद ने खुद को आज़ाद कर लिया है.
शुक्रवार को पांच पन्ने का इस्तीफा लिखकर ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता के साथ सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. वे पिछले पांच दशकों से कांग्रेस पार्टी में थे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी साल 2020 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी.
राहुल गांधी पर उठाए सवाल
इस्तीफ़ा पत्र में ग़ुलाम नबी आज़ाद ने राहुल गांधी का ज़िक्र करते हुए लिखा कि कांग्रेस पार्टी की ये हालत इसलिए हुई है क्योंकि पिछले आठ वर्षों से नेतृत्व ने एक ऐसे व्यक्ति को आगे किया, जो कभी गंभीर ही नहीं था.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति में एंट्री और ख़ासकर जब वर्ष 2013 में जब उन्हें पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया, उसके बाद पार्टी के अंदर की सलाह लेने की प्रक्रिया को उन्होंने पूरी तरह ख़त्म कर दिया.