केरल में सीपीएम के दफ्तर पर हमला, सत्तारूढ़ गठबंधन ने आरएसएस को बताया जिम्मेदार

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) के जिला कार्यालय पर हुए हमले की निंदा की है.

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालयों और उसके कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने वालों के खिलाफ एकमत से खड़ा होने की जरूरत है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राजधानी तिरुवनंतपुरम में शनिवार को सीपीआई (एम) जिला समिति कार्यालय पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव किया. रात करीब दो बजे बाइक सवार युवकों के ग्रुप ने ये हमला किया.

पुलिस के मुताबिक पथराव में बिल्डिंग में खड़े वाहनों के शीशे टूटे हैं.

लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के संयोजक ईपी जयराजन ने इस हमले के पीछे आरएसएस के लोगों का हाथ बताया है. हालांकि बीजेपी ने आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

ईपी जयराजन ने कहा कि संघ परिवार के लोग जानबूझकर समाज में शांति और सद्भाव को खत्म करने में लगे हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *