नोएडा अथॉरिटी ने बताया- ट्विन टावर गिराने से निकली धूल से निपटने के लिए क्या किए हैं इंतज़ाम?
सुपरटेक की दोनों इमारतों को धमाके से उड़ाने के बाद आसपास के इलाके़ में धूल और कंक्रीट फैलने से रोकने के लिए नोएडा अथॉरिटी ने काफ़ी तैयारियां की हैं.
नोएडा अथॉरिटी ने ट्वीट कर इन तैयारियों की जानकारी दी है.
इसमें बताया गया है कि सुपरटेक के ट्विन टावर को गिराने के बाद पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज और पेड़ पौधों की धुलाई के लिए वाटर टैंकर्स, मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन और सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गई है.
नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक़, वहां प्रभावित क्षेत्रों में साफ-सफाई के लिए 6 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनें और 200 कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा.
इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथ, पार्क, सेंट्रल वर्ज, पेड़-पौधों की धुलाई के लिए 100 वाटर टैंकों की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही 20 ट्रैक्टर ट्रॉली भी वहां लगाए जाएंगे.
इस दौरान आसपास के इलाक़ों में मौजूद पेड़ पौधों पर जमी धूल को तुरंत हटाया जाएगा. साथ ही यह भी बताया गया है कि आने वाले कई दिनों तक इलाक़े में पानी का छिड़काव किया जाएगा.