Kuchh Achha Ho Jaye Column in Jabalpur : धंधा है लेकिन गंदा है…!
जबलपुर के एक और डाक्टर साहब पुलिस के शिकंजे में हैं। मेडिकल कालेज में सहायक प्राध्यापक डा अश्विनी कुमार पाठक के राइट टाउन स्थित सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल में जब पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ छापा मारा तो आयुष्मान योजना के नाम पर कई गड़बड़ियां मिलीं। यहां अस्पताल के पड़ोस में बने डाक्टर साहब के होटल में दर्जनों कथित मरीज मिले। उन्होंने होटल को ही हास्पिटल बना दिया था जो नर्सिंग होम एक्ट का खुला उल्लंघन तो था ही, यहां अस्पतालों जैसी कोई सुविधा या सुरक्षा नहीं थी। एक नजर में ही पुलिस को यह मामला बड़े घोटाले का लगा। फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की जांच जारी है। अगर इसमें लीपापोती नहीं हुई तो कई और नप सकते हैं। घेरे में स्वास्थ्य विभाग और आयुष्मान योजना के अधिकारी भी हैं। क्या ये संभव है कि बीच शहर में उनकी जानकारी के बिना ये सब चल रहा था?