Jabalpur Crime News : साढ़े 8 लाख रुपए की शक्कर, तेल लेकर फरार जालसाज की तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर गलगला मार्केट में मेसर्स भरत एंड कंपनी के नाम से तेल एवं शक्कर की होलसेल दुकान के संचालक मनीष चिमनानी से आठ लाख, साठ हजार रुपये की शक्कर एवं तेल लेकर फरार हुए जालसाज की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरा को चेक करते हुए वह भी पता लगा रही है कि शक्कर और तेल कहां पहुंचाया गया।

साढ़े 8 लाख रुपए की शक्कर, तेल लेकर फरार जालसाज की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस सीसीटीवी कैमरा को चेक करते हुए वह भी पता लगा रही है कि शक्कर और तेल कहां पहुंचाया

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। गलगला मार्केट में मेसर्स भरत एंड कंपनी के नाम से तेल एवं शक्कर की होलसेल दुकान के संचालक मनीष चिमनानी से आठ लाख, साठ हजार रुपये की शक्कर एवं तेल लेकर फरार हुए जालसाज की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरा को चेक करते हुए वह भी पता लगा रही है कि शक्कर और तेल कहां पहुंचाया गया।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपित मानसी रेसीडेंसी अहमदाबाद निवासी अभिजीत पाटीदार अपनी दुकान चेरीताल मेन रोड पर पटेल आयल ट्रेडर्स के नाम से संचालित करता था। वह मनीष से तेल एवं शक्कर होलसेल में खरीदी कर नगद भुगतान करता था। विगत 12 अगस्त को खाद्य तेल एवं शक्कर खरीद कर उसे दुकान पर डेढ़ लाख रुपये का नगद भुगतान किया था। अभिजीत ने विगत 24 अगस्त को फोन कर मनीष से आठ टन शक्कर (160 बैग), 204 केन सोयाबीन तेल (प्रत्येक केन 15 लीटर) एवं 100 पेटी सोयाबीन तेल (एक लीटर वाले पाउच) आर्डर किया। मनीष ने अभिजीत पाटीदार को चेरीताल दुकान में लोडिंग गाड़ी से तेल व शक्कर भिजवा दी। अभिजीन ने सामान का बिल 8 लाख 60 हजार रुपये का भुगतान शाम चार बजे करने के लिये बोला था। लेकिन शाम के पहले ही अभिजीत दुकान एवं गोदाम बंद कर भाग गया। जिसके बाद कोतवाली थाना में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *