ग्वालियर में 300 करोड़ की थीम रोड: बेच डाला फुटपाथ ,एक हजार-एक दुकानदार

म्मा महाराज की छत्री का कर्मचारी गणेशोत्सव के लिए दुकान लगाकर रोजी चलाने वालों को खुलेआम जगह दे रहा है

ग्वालियर: सड़क,फुटपाथ और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध कारोबार के लिए ग्वालियर बदनाम है। ट्रैफिक और व्यवस्थाओं से किसी को कोई लेना देना नहीं है। यहां अवैध कारोबार पहले जनता की सुविधा बाद में है। यही सामने आया है-अब थीम रोड पर। 300 करोड़ रुपये की लागत से जो शहर के लिए सबसे बड़े सपने को साकार किया जा रहा है, उसका ही फुटपाथ एक-एक हजार रुपये में बेच दिया गया है। यहां मैदान-फुटपाथ पर सौंदर्यीकरण बिगड़े किसी को परवाह नहीं। नईदुनिया टीम ने इस संबंध में पड़ताल कर स्टिंग किया जिसमें यह खुलासा हुआ है। एक हजार रुपये लेकर अम्मा महाराज की छत्री का कर्मचारी गणेशोत्सव के लिए दुकान लगाकर रोजी चलाने वालों को खुलेआम जगह दे रहा है,पैसा वसूली के साथ रसीद तक नहीं दी जा रही

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *