CG News : पर्यावरण संरक्षण के भक्ति भाव में रमें छत्तीसगढ़ के 55 हजार से अधिक परिवार, पेड़ों को बचाने उतारी आरती, बांधा रक्षा सूत्र
छत्तीसगढ़ प्रांत में विभिन्न शैक्षणिक सामाजिक संगठन ने वृक्ष की विधिवत पूजा अर्चना की।
रायपुर (राज्य ब्यूरो)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार की ओर से शुरू किए गए ‘प्रकृ तिवंदन कार्यक्रम को लेकर प्रदेश में भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह लोग आरती की थाल सजाकर पेड़ों के सामने हाथ जोड़ते नजर आए। पर्यावरण प्रेमियों ने पेड़ों की आरती उतारी और रक्षा सूत्र बांधकर पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प लिया। सुबह 10 से 11 बजे तक लोगों ने अपने घर, श्ौक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक स्थल पर वृक्षों की पूजा की।
कुछ लोगों ने अपने के घर के गमले में लगे पौधे की भी पूजा की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार की ओर आयोजित ‘प्रकृ तिवंदन में देशभर से 55 लाख पर्यावरण प्रेमी जुड़े। संघ परिवार 28 अगस्त को यह कार्यक्रम आयोजित करता है।
छत्तीसगढ़ में यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण गतिविधि और हिंदू आध्यात्मिक सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया है। ‘प्रकृति वंदन कार्यक्रम के संयोजक धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रांत में विभिन्न शैक्षणिक सामाजिक संगठन ने वृक्ष की विधिवत पूजा अर्चना की।
संघ के प्रांत संचालक और पूर्व मुख्यमंत्री ने भी की पूजा
छत्तीसगढ़ से पर्यावरण गतिविधि छत्तीसगढ़ के आह्वान पर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, संघ के प्रांत संचालक डा.पूर्णेंदु सक्सेना, संस्थाओं में एग्रोक्रेट सोसायटी फार रूरल डेवलपमेंट रायपुर, भारतसेवा संघ प्रणवानंद एकादमी इंग्लिश मीडियम स्कूल रायपुर, लायंस क्लब राजनंदगाव सिटी, मां अरपा की सेवा में बिलासपुर, गायत्री स्कूल राजनांदगांव, कोणार्क शिक्षा महाविद्यालय जांजगीर, एसडी महाविद्यालय नवागढ़ , रामदास द्रोपदि फाउंडेशन रायगढ़, एसबीआइ पेंशनर्श संघ रायगढ़, हरीतिमा टीम कवर्धा, डाइट कार्यालय पेंड्रा मरवाही, शिवाजी तरुण व्यावसायी शाखा श्याम नगर गरियाबंद ग्रीनवैली मनेंद्रगढ़, बालूराम वर्मा एण्ड टीम भिलाई दुर्ग एवं सैकड़ों अन्य संस्थाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाया।