Gold and Silver Price in MP: बुलियन वायदा टूटने से चांदी 1000 रुपये और सोना 200 रुपये सस्ता
Gold and Silver Price in MP: इंदौर सराफा बाजार, रतलाम सराफा बाजार और उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट।
Gold and Silver Price in MP: इंदौर अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा जैक्सन हाल सिंपोजियम में मौद्रिक नीति को आक्रामक रखने का संकेत दिया है। फेड प्रमुख जैरोम पावेल ने कहा है कि महंगाई से लड़ने के लिए थोड़ा दर्द सहना होगा। इससे ब्याज दरों में बढ़ोतरी की की बात तय मानी जा रही है। इससे डालर को मजबूती मिली। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बुलियन वायदा मार्केट में जोरदार गिरावट देखी गई। सोना महीने के निचले स्तर पर आ गया। नतीजा सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही सोने और चांदी की कीमत में अच्छी गिरावट देखने को मिली है। इससे पहले सुबह के समय भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ खुला, इसका असर यह रहा है कि सराफा बाजार और एमसीएक्स मार्केट दोनों में ही भारी मंदी देखी गई
भारतीय सराफा बाजार में फिलहाल ग्राहकी बेहद सुस्त बनी हुई है, जिससे सोने और चांदी की कीमतों में मंदी का वातावरण जारी रहा है। सोमवार को इंदौर में सोना 200 रुपये टूटकर 52500 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1000 रुपये घटकर 55500 रुपये प्रति किलो रह गई।