Bhopal News: कोलार क्षेत्र की छात्र प्रतिभाओं का सम्मान समारोह चार सितंबर को
शिक्षाविद आनंद सबधाणी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु कैरियर मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
संत हिरदाराम नगर, कोलार क्षेत्र की छात्र प्रतिभाओं का सम्मान समारोह चार सितंबर को आम्रश्री गार्डन में रखा गया है। मेधावी छात्र, छात्राओं को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक आनंद सबधानी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। समारोह में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं थद्धाराम ज्ञानचंदानी फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेश ज्ञानचंदानी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। बच्चों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने केे लिए प्रोत्साहित करते हुए कैरियर मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। सबधानी के अनुसार आमतौर पर संस्थाएं 80 या 90 फीसद अंक हासिल करने पर विद्यार्थियों का सम्मान करती हैं। हमने 60 फीसद या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वालों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है ताकि उनका मनोबल बढ़े और वे भविष्य में अच्छी पढ़ाई कर टापर्स में शामिल हो सकें।