Bhopal Health News: महीने भर बाद भी भोपल के सिर्फ 123 निजी अस्पतालों की सुरक्षा जांच

प्रोविजनल फायर एनओसी से चल रहे शहर के 23 प्रतिशत अस्पताल। सिर्फ एक साल के लिए दी जाती है प्रोविजनल एनओसी।

जबलपुर के एक निजी अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद सभी जिलों निजी और सरकारी अस्पतालों की जांच के लिए दल बनाए गए थे। इसमें एक चिकित्सक, नगर निगर के फायर अधिकारी और एक विद्युत सुरक्षा से संबंधित अधिकारी हैं। महीने भर से जांच चल रही है। इसके बाद भी भोपाल के 349 निजी अस्पतालों में से 123 की जांच (फायर आडिट) ही अभी तक हो पाई है। कुल में से 81 यानी 23 प्रतिशत निजी अस्पतालों के पास टेंप्रेरी एनओसी नहीं है। यह प्रोविजनल एनओसी से चल रहे हैं, जो बिना निरीक्षण के एक साल के लिए दी जाती है।

फायर फाइटिंग सिस्टम लगवाने का न्यूनतम खर्च- 4.50 लाख

 

प्रोविजनल एनओसी की अवधि- एक साल
टेंप्रेरी एनओसी की अवधि– तीन साल

 

टेंपरेरी एनओसी के बाद भी फायर आडिट में इस तरह की गड़बड़ियां मिलीं
वाटर हाइड्रेंट सिस्टम में पर्याप्त पानी नहीं।

 

— फायर फाइटिंग सिस्टम के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी नहीं हैं।

 

— अग्निशमन यंत्रों की रीफिलिंग नहीं की जा रही है।

 

— वाटर हाइड्रेंट सिस्टम को जनरेटर सेट से नहीं जोड़ा जाता, जिससे आग लगने पर बिजली जाने से आग बुझाना मुश्किल होता है।

 

– अस्पताल का इलेक्ट्रिकल आडिट नहीं किया गया।
जब तक टेंपरेरी एनओसी नहीं होगी, किसी भी नर्सिंग होम का पंजीयन नहीं किया जाएगा। इसी सख्ती की वजह से ज्यादातर अस्पतालों ने टेंपरेरी एनओसी ले ली है। बाकी को नोटिस दिया गया है। 21 अस्पतालों का पंजीयन भी निरस्त कर दिया गया है।
– डा. प्रभाकर तिवारी, सीएमएचओ, भोपाल

 

भोपाल के निजी अस्पतालों के हाल
कुल नर्सिंग होम- 349

 

जिनका निरीक्षण हुआ– 123

 

कितने प्रतिश का निरीक्षण हुआ- 35 प्रतिशत

 

टेंपरेरी एनओसी में चल रहे अस्पताल– 268

 

प्रोविजनल एनओसी से चल रहे– 81

 

कारण बताओ नोटिस जारी – 93

 

पंजीयन समाप्त किया गया–21

 

भोपाल संभाग के जिलों की स्थिति
जिला-कुल अस्पताल– फायर आडिट (प्रतिशत में)–प्रोविजनल एनओसी से चल रहे

 

बैतूल– 38– 63.2–31

 

सीहोर– 62–34– 40

 

हरदा– 15–100– 1

 

रायसेन– 23– 40– 25

 

विदिशा–25 — 33— 25

 

इंदौर संभाग के जिलों की स्थिति
जिला-कुल अस्पताल– फायर आडिट (प्रतिशत में)–प्रोविजनल एनओसी से चल रहे
धार– 56– 33.9–52

 

खरगौन– 40–41– 36

 

खंडवा– 21–29– 20

 

आलीराजपुर– 5– 100– 4

 

बड़वानी–19 — 27— 19

 

झाबुआ– 11– 19– 11

 

जबलपुर संभाग के जिलों की स्थिति

 

जिला-कुल अस्पताल– फायर आडिट (प्रतिशत में)–प्रोविजनल एनओसी से चल रहे

 

धार– 56– 33.9–52

 

खरगौन– 40–41– 36

 

खंडवा– 21–29– 20

 

आलीराजपुर– 5– 100– 4

 

बड़वानी–19 — 27— 19

 

झाबुआ– 11– 19– 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *