Jabalpur-Gaya Special Train : पितृ पक्ष पर गया जाने के लिए जबलपुर से मिलेगी स्पेशल ट्रेन

पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन को जबलपुर से गया के मध्य तीन ट्रिप और गया से जबलपुर के मध्य चार ट्रिप के लिए चलाया जा रहा है।

जबलपुर, इस माह शुरू हो रहे पित्र पक्ष पर गया जाने के लिए जबलपुर से स्पेशल ट्रेन 11 सितंबर से चलाई जा रही है। रेलवे ने गया जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए इस ट्रेन में स्लीपर के साथ एसी कोच भी लगाए हैं , ताकि सफर में किसी तरह की दिक्कत ना आए।

 

जबलपुर-गया-जबलपुर के मध्य पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया गया है। पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन को जबलपुर से गया के मध्य तीन ट्रिप और गया से जबलपुर के मध्य चार ट्रिप के लिए चलाया जा रहा है। इस ट्रेन में 25 अगस्त से आरक्षण भी शुरू कर दिया गया है।

जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विश्व रंजन ने बताया कि गाड़ी संख्या 01709 जबलपुर से गया स्पेशल ट्रेन 11, 16 एवं 21 सितम्बर को जबलपुर स्टेशन से 19.45 बजे प्रस्थान कर, सिहोरा रोड 20.23 बजे, कटनी 21.00 बजे, मैहर 21.48 बजे, सतना 22.35 बजे, अगले दिन मानिकपुर 00.10 बजे, प्रयागराज छिवकी 01.55 बजे, मिर्जापुर 03.10 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 05.25 बजे, सासाराम 06.45 बजे, डेहरी ऑनसोन 07.02 बजे, अनुग्रह नारायण रोड 07.13 बजे और 08.30 बजे गया स्टेशन पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या 01710 गया से जबलपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 10, 15, 20 एवं 25 सितम्बर को गया स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर, अनुग्रह नारायण रोड 15.10 बजे, डेहरी ऑनसोन 15.28 बजे, सासाराम 15.45 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 18.10 बजे, मिर्जापुर19.35 बजे, प्रयागराज छिवकी 20.55 बजे, मानिकपुर 23.55 बजे, अगले दिन सतना 00.55 बजे,मैहर 01.28 बजे, कटनी 02.30 बजे, सिहोरा रोड 03.13 बजे और 04.15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।

कोच-

इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *