Bhopal Health News: डेढ़ महीना और लग जाएगा काटजू अस्पताल में प्रसव की सुविधा शुरू होने में
काटजू अस्पताल में अब तक न तो नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) बन पाई है और न ही माड्युलर आपरेशन थियेटर तैयार हो पाए।
भोपाल काटजू अस्पताल में जुलाई से प्रसव की सुविधा शुरू करने के निर्देश स्वास्थ्य आयुक्त डा. सुदाम खाड़े ने जून में दिए थे, लेकिन हालत यह है कि अभी यहां न तो नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) बन पाई है और न ही न ही माड्युलर आपरेशन थियेटर तैयार हो पाए हैं। सिविल कार्य स्वास्थ्य विभाग के इंजीनियरिंग खंड को करना था, जो नहीं हो पाया है। उधर, शुक्रवार को अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के एसीएस मो. सुलेमान अस्पताल ने यहां के अधीक्षक डा. आरपी पटेल का तबादला सीहोर कर दिया है। एसीएस की नाराजगी इस कारण थी कि अधीक्षक ने अस्पताल अभी तक शुरू नहीं कराया, जबकि हकीकत यह है कि अस्पताल शुरू करने की स्थिति में ही नहीं है।