Dol Ekadashi 2022: डोल ग्यारस पर धूमधाम से निकलेंगे जुलूस, आज इन मार्गों पर जाने से बचें

पुलिस ने ट्रैफिक किया डायवर्ट, आज दोपहर 12 बजे से बदला रहेगा यातायात!

भोपाल, राजधानी में मंगलवार को अलग-अलग क्षेत्रों से डोल ग्यारस पर चल समारोह निकाले जाएगे। इसको लेकर शहर में कई स्थानों के मार्ग डायवर्ट रहेंगे। लोगों अगर परेशान नहीं होना चाहते हैं, तो उन्हें मंगलवार को इन रास्तों पर जाने से बचना चाहिए। ऐसा न करने पर वह जाम में फंसकर सकते हैं। लोगों को परेशानी से बचाने के लिए पुलिस इन रास्तों पर ट्रैफिक को दोपहर 12 बजे से डायवर्ट करेगी।

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक पुराने शहर के चौक बाजार से जुलूस प्रारंभ होकर लखेरापुरा, भवानी मंदिर पीरगेट, सेफिया कालेज रोड, इमामबाड़ा चौकी, जनकपुरी पानी की टंकी, जुमेराती गेट, सराफा बजार चौक, इब्राहिमपुरा, रंजन पेन कार्नर, सुल्तानिया रोड, बुधवार, तलैया काली मंदिर, लिली टाकीज चौराहा, पीएचक्यू तिराहा होकर खटलापुरा मंदिर के पास समापन होगा।इसके कारण इन मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

पीरगेट पर पहुंचने वाले मार्ग – रायल मार्केट चौराहे से पीरगेट की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। यात्री वाहन भी रायल मार्केट से तीन मोहरा, भोपाल टाकीज, नादरा बस स्टैंड, भारत टाकीज होकर आवागमन करेंगे। भोपाल टाकीज चौराहे से इमामबाड़ा की ओर जाने वाले सभी भारी माल वाहन परिवर्तित मार्ग का ही उपयोग कर आवागमन करेंगे।
इमामबाड़ा क्षेत्र में – नादरा बस स्टैंड से घोड़ा नक्कास छोटे भैया चौराहे की ओर से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। वाहन परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर आवागमन करेंगे। ऐसे ही पानी टंकी तिराहे पर जुलूस पहुंचने पर आजाद मार्केट तिराहे से जुमेराती गेट की ओर से सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन प्रतिबंधित रहेंगे। चौक बाजार से लोहा बाजार जुमेराती गेट की ओर आने वाने सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
सुल्तानिया रोड पर ऐसा रहेगा ट्रैफिक – मोती मस्जिद तिराहे से बुधवारा जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। बुधवारा से मोती मस्जिद तिराहे जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को आवागमन बंद रहेगा। यह वाहन रेत घाट गिन्नौरी होकर जाएगे।

काली मंदिर पर जुलूस पहुंचने पर ऐसी रहेगी व्यवस्था- भारत टाकीज से लिली टाकीज होकर पुलिस कंट्रोल रूम तिराहे तक सभी तरह से वाहनों का आना-जाना बंद रहेगा। इस मार्ग के सभी प्रकार के वाहन भारत टाकीज चौराहा, पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष ओवर ब्रिज होकर एमपीनगर और न्यू मार्केट होकर नए शहर की ओर जा सकेंगे। ऐसे ही पुलिस कंट्रोल रूम की तरफ से भारत टाकीज की ओर जाने वाले वाहन पुलिस कंट्रोल रूम, जेल मुख्यालय, कोर्ट चौराहा, मैदा मिल, सुभाष नगर ओवर ब्रिज, प्रभात चौराहा होकर आना जाना करेंगे

खटलापुरा मंदिर पहुंचने पर बदलेगा ट्रैफिक – पुराने मछली घर तिराहे से खटलापुरा और पीएचक्यू तिराहे से खटलापुरा रोड पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, गांधी पार्क होकर आवागमन कर सकेंगे।

 

 

 

 

लोग किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0755 – 2677340, 2443850 पर सूचना दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *