Dol Ekadashi 2022: डोल ग्यारस पर धूमधाम से निकलेंगे जुलूस, आज इन मार्गों पर जाने से बचें
पुलिस ने ट्रैफिक किया डायवर्ट, आज दोपहर 12 बजे से बदला रहेगा यातायात!
भोपाल, राजधानी में मंगलवार को अलग-अलग क्षेत्रों से डोल ग्यारस पर चल समारोह निकाले जाएगे। इसको लेकर शहर में कई स्थानों के मार्ग डायवर्ट रहेंगे। लोगों अगर परेशान नहीं होना चाहते हैं, तो उन्हें मंगलवार को इन रास्तों पर जाने से बचना चाहिए। ऐसा न करने पर वह जाम में फंसकर सकते हैं। लोगों को परेशानी से बचाने के लिए पुलिस इन रास्तों पर ट्रैफिक को दोपहर 12 बजे से डायवर्ट करेगी।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक पुराने शहर के चौक बाजार से जुलूस प्रारंभ होकर लखेरापुरा, भवानी मंदिर पीरगेट, सेफिया कालेज रोड, इमामबाड़ा चौकी, जनकपुरी पानी की टंकी, जुमेराती गेट, सराफा बजार चौक, इब्राहिमपुरा, रंजन पेन कार्नर, सुल्तानिया रोड, बुधवार, तलैया काली मंदिर, लिली टाकीज चौराहा, पीएचक्यू तिराहा होकर खटलापुरा मंदिर के पास समापन होगा।इसके कारण इन मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
काली मंदिर पर जुलूस पहुंचने पर ऐसी रहेगी व्यवस्था- भारत टाकीज से लिली टाकीज होकर पुलिस कंट्रोल रूम तिराहे तक सभी तरह से वाहनों का आना-जाना बंद रहेगा। इस मार्ग के सभी प्रकार के वाहन भारत टाकीज चौराहा, पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष ओवर ब्रिज होकर एमपीनगर और न्यू मार्केट होकर नए शहर की ओर जा सकेंगे। ऐसे ही पुलिस कंट्रोल रूम की तरफ से भारत टाकीज की ओर जाने वाले वाहन पुलिस कंट्रोल रूम, जेल मुख्यालय, कोर्ट चौराहा, मैदा मिल, सुभाष नगर ओवर ब्रिज, प्रभात चौराहा होकर आना जाना करेंगे