पुलिस को मिली कामयाबी:चौकीदारों की हत्या करने वाले सीरियल किलर का रिमांड खत्म
सागर में तीन और भोपाल में एक चौकीदार की हत्या कर दहशत फैलाने वाले सीरियल किलर आरोपी शिवप्रसाद धुर्वे (19) को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। मंगलवार को आरोपी की रिमांड खत्म होने पर गोपालगंज पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया।
जहां से कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया। आदेश के बाद पुलिस आरोपी शिवप्रसाद को लेकर जेल पहुंची और जेल में दाखिल कराया। इस दौरान आरोपी जेल के गेट पर करीब 10 मिनट खड़ा रहा। उसके चेहरे पर जरा भी अफसोस नहीं था। वह मुस्कुराते हुए जेल के अंदर गया है।
आरोपी शिवप्रसाद ने सागर में कैंट, सिविल लाइन और मोतीनगर थाना क्षेत्र में तीन चौकीदार की हत्या की थी। इसके अलावा एक दुकान से लैपटॉप चोरी किया था। भोपाल में भी एक चौकीदार की हत्या की थी। अब मामले में भोपाल पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेने के लिए सागर आ सकती है।