NEET UG Result 2022: नीट यूजी 2022 परीक्षा के नतीजे जारी, राजस्थान की तनिष्का को मिली पहली रैंक

नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा के नतीजे एनटीए (NTA) द्वारा जारी कर दिए गये हैं। उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।

NEET UG Result 2022: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट यानी NEET UG 2022 परीक्षा के नतीजे घोषित हो गये हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर इसे जारी कर दिया है। इन से वेबसाइट पर उम्मीदवार परीक्षा के नतीजे चेक कर सकते हैं। इस साल नीट UG की परीक्षा में कुल 18,72,343 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 17,64,571 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 9,93,069 छात्र पास हुए हैं। इस साल 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा दी थी। NEET स्कोर का उपयोग केंद्रीय पूल और राज्य कोटा मेडिकल सीटों केंद्रीय/टीम्ड विश्वविद्यालयों, निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए किया जाता है। एमबीबीएस के अलावा उम्मीदवार नीट स्कोर का उपयोग करके डेंटल, आयुर्वेद, वेटरनरी, नर्सिंग कोर्स आदि के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

 

NEET के टॉपर्स को जानिए

नीट में पहली रैंक राजस्थान की तनिष्का को मिला है, जबकि दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा ने दूसरा स्थान हासिल किया है। तीसरी रैंक पर कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गंगुले और चौथी रैंक पर कर्नाटक की रुचा पावाशे हैं। पहली चार रैंक हासिल करने वाले सभी स्टूडेंट्स के 99.99 परसेंटाइल (715 मार्क्स) हैं। इनके बीच रैंक का निर्धारण टाइ ब्रेकिंग फॉर्मूले से हुआ है।

इस वर्ष क्वालिफाइंग मार्क्स में कमी आई है। पिछले वर्ष अनारक्षित वर्ग के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स की रेंज 720 – 138 मार्क्स थी जो इस वर्ष घटकर 715-117 हो गई है। इसी तरह अन्य वर्गों के क्वालिफाइंग मार्क्स रेंज में भी कमी आई है। पिछले साल सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए वीट कट ऑफ 720-138 रहा था। वहीं अन्य वर्गों के लिए 137-108 के बीच रही थी।

इस तरह चेक करें परीक्षा का रिजल्ट

सबसे पहले उम्मीदवार एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।

इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर नीट 2022 परिणाम की लिंक पर क्लिक करें।

अब उम्मीदवार अगली विंडो पर नीट आवेदन संख्या और जन्म तिथि सहित क्रेडेंशियल दर्ज करें।अब उम्मीदवार नीट 2022 परिणाम पर क्लिक करें।

 

आखिरी में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।

अब उम्मीदवार नीट परीक्षा के नतीजों को डाउनलोड कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *