Anant Chaturdashi 2022 : LIVE इंदौर ने रतजगा कर निहारी झिलमिलाती झांकियां

Anant Chaturdashi 2022 : सबसे आगे खजराना गणेश मंदिर की झांकी, अखाड़ों के कलाकारों ने दिखाए करतब, देखने निकली लोगों की भीड़।

Anant Chaturdashi 2022 : इंदौर शहर में कोरोनाकाल के दो साल बाद फिर झांकियों का कारवां शुक्रवार शाम को सड़कों पर निकला। खजराना गणेश मंदिर की झांकी सबसे आगे थी। इसमें अखाड़ों के कलाकारों ने जमकर करतब दिखाए।

इस बार फिर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। शाम ढलते ही रंगबिरंगी रोशनी वातावरण में फैल गई। लोगों का उत्‍साह भी चरम पर है। जैसे-जैसे झांकियों का कारवां आगे बढ़ता जा रहा है, इसे देखने लोगों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है। झांकियों के कारवां को देर रात तक हजारों लोगों ने निहारा। कई सालों बाद इस बार लोगों की ज्यादा भीड़ भी देखने को मिली।

कलेक्टर ने किया पूजन – शाम छह बजे कलेक्टर मनीष सिंह, पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, निगमायुक्त प्रतिभा पाल और खजराना गणेश मंदिर के पुजारियों ने खजराना गणेश प्रबंध समिति की झांकी का पूजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *