Congress President Election: कांग्रेस में फिर ‘लेटर पॉलिटिक्स’, थरूर सहित 5 नेताओं ने चुनाव में पारदर्शिता पर जताई चिंता
Congress President Election 2022 कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव कौन-कौन लड़ेगा, इसको लेकर अभी कुछ साफ नहीं है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी चुनाव लड़
Congress President Election 2022। कांग्रेस के 5 नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में पारदर्शिता को लेकर केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण को पत्र लिखकर अपनी चिंता जताई है। कांग्रेस नेताओं ने प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले मतदान प्रतिभागियों और संभावित उम्मीदवारों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में निष्पक्षता और पारदर्शिता की चिंता को लेकर यह पत्र सांसद शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम, प्रद्युत बोरदोलोई और अब्दुल खालिक ने लिखा है। इस सभी नेताओं ने यह पत्र कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा के एक दिन पहले ही लिखा है।
कांग्रेस के G-23 समूह जुड़े हैं शशि थरूर व मनीष तिवारी
आपको बता दें कि शशि थरूर और मनीष तिवारी कांग्रेस के उस जी-23 समूह के सदस्य हैं, जो लगातार पार्टी में बदलाव व सुधार की बात करता रहा है। इन सांसदों ने पहले मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर सूची को सार्वजनिक करने का अनुरोध किया था, हालांकि मिस्त्री ने सूची को सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया और यह कहा कि चुनाव में पूरी पारर्शिता बरती जा रही है। लेकिन अब इस सभी सांसदों ने पत्र में कहा कि उनके कहने का मतलब यह नहीं है कि पार्टी का कोई आंतरिक दस्तावेज इस तरह जारी किया जाए कि उसका किसी भी तरह से दुरुपयोग हो सके।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक कांग्रेस के पांच सांसदों ने अब पत्र में लिखा है कि अध्यक्ष पद के चुनाव में मतदाता, उम्मीदवार सभी 28 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (PCC), 9 केंद्र शासित के पास जाकर इलेक्टोरल रोल (मतलब कौन वोट डालेगा) को वेरिफाई नहीं किया जा सकता है। इसी पत्र में आगे लिखा गया है कि ऐसी लिस्ट मतदाता और उम्मीदवार को मुहैया कराई जानी चाहिए जिसमें PCC के डिलिगेट्स और इलेक्टोरल कोलाज (वोट डालने वाले लोगों की लिस्ट) के नाम शामिल हो और इससे किसी भी प्रकार की अनुचित मनमानी पर रोक लगाई जा सकेगी।
17 अक्टूबर को होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव
गौरतलब है कि कांग्रेस में नए अध्यक्ष को लेकर चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही पार्टी में विवाद बढ़ते जा रहा है। नए अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होने के बाद 19 अक्टूबर को काउंटिंग होगी। चुनावी शेड्यूल के मुताबिक 22 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 24 सितंबर तक नॉमिनेशन किया जा सकता है। 30 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है और इसमें कोई भी हिस्सा ले सकता है।
शशि थरूर लड़ सकते हैं चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव कौन-कौन लड़ेगा, इसको लेकर अभी कुछ साफ नहीं है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह भी इस चुनाव में उम्मीदवार हो सकते हैं, उन्होंने भी चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं, वहीं इस लिस्ट में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी चल रहा है।