बिलासपुर: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के लिए 12 सितंबर को जारी होगी पात्र-अपात्रों की सूची

अलग-अलग संविदा पदों पर भर्ती के लिए मंगाए गए थे आवेदन

बिलासपुर जिले के तीन नए आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संविदा पदों पर भर्ती के लिए पात्र व अपात्र की सूची 12 सितंबर को जारी की जाएगी। जिल शिक्षा अधिकारी ने सूची तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। तीनों स्कूलों में अलग- अलग रिक्त पदों के लिए आवेदन मंगाए गए थे। जिसमें भारी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन किए हैं। स्क्रुटनी समिति की टीम ने पात्र-अपात्रों की सूची तैयार कर ली है।

12 सितंबर यानी सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पात्र-अपात्रों की सूची जारी कर दी जाएगी। अभ्यर्थी कार्यालय आकर सूची में अपना नाम देख सकते हैं। साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को 12 सितंबर को कही ज्वाइन करने का समय दिया जाएगा। सूर्पण दस्तावेजों के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही तत्काल ज्वाइन नहीं करने वालों के जगह पर प्रतीक्ष सूची से अन्य लोगों को नियुक्ति करने सूची जारी की जाएगी।

इसके अलावा अशैक्षणिक पदों सहायक ग्रेड,पीटीआई,कंप्यूटर शिक्षा समेत अन्य पदों पर भी 12 सितंबर वाले सप्ताह में सूची जारी की जाएगी।डीईओ के निर्देश पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिलक नगर, लाल बहादुर शास्त्री और डा. भीमराव अंबेडर स्कूल में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक खाली पदों में नियुक्ति की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। छात्रों का प्रवेश की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है।

काउंसलर और स्वच्छता सहायक की 12 पदों पर होगी भर्ती
स्वामी आत्मानंद स्कूल में काउंसलर के 12 और स्वच्छता सहायक के 12 पदों पर डीएमएफ फंड से भर्ती होनी है। इस अस्थाई पदों पर स्थानीय स्तरपपर नियुक्ति की जाएगी। इसकी प्रक्रिया लगभग पूरी होने के बाद शैक्षणिक कार्य शुरू होगा। नोडल अधिकारी रामेश्वर जायसवाल ने बताया कि शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। चयनित उम्मीदवारों की सूची 12 सितंबर को जारी की जाएगी। चयनित लोगों को संबंधित स्कूलों में कार्य करने के लिए भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *