भिलाई: गणेश विसर्जन में जा रहे दो युवकों को अज्ञात कार ने मारी ठोकर, दोनों की मौत
भिलाई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की देर रात गणेश विसर्जन के लिए जा रहे युवकों को अज्ञात कार चालक ने ठोकर मार दी।
भिलाई। भिलाई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की देर रात 12.30 बजे गणेश विसर्जन के लिए जा रहे युवकों को अज्ञात कार चालक ने ठोकर मार दी। इसमें शामिल तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें सेक्टर- 9अस्पताल ले जाया गया । जहां पर एक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक को सुपेला शास्त्री अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी भी मौत हो गई।घटना की जानकारी के बाद युवकों के स्वजन सेक्टर- 9 अस्पताल पहुंच गए। जहां पर देर रात तक हंगामा होता रहा। वही कार को छोड़कर चालक फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सेक्टर -6 गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश विसर्जन के लिए तालपुरी तलाब ले जाया जा रहा था। ट्राली में युवक गणेश प्रतिमा को रखकर ले जा रहे थे ।सेक्टर -9 अस्पताल के ठीक सामने बने चौक के पास एक तेज रफ्तार लाल रंग की कार आई और ट्राले के ऊपर चढ़ते हुए युवकों को अपनी चपेट पर ले लिया । इसके बाद चालक कार लेकर फरार हो गया और घटना के बाद वहां पर अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई। घायलों को तत्काल सेक्टर -9 अस्पताल ले जाया गया ।जहां पर शंकर नामक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इसी तरह से एक अन्य युवक नीरज जो गंभीर रूप से घायल था ,उसे सुपेला शास्त्री अस्पताल रेफर कर दिया गया । जहां पर उसकी भी मौत हो गई । वही एक घायल युवक का सेक्टर – 9 अस्पताल में इलाज जारी है।