PATAA Indore: इंदौर में अब पता भी होगा डिजिटल, देश का ऐसा पहला शहर
PATAA Indore: एक और कदम- इंदौर स्मार्ट सिटी कंपनी का शहर के स्टार्टअप से अनुबंध, कोड से पहुंचेंगे गंतव्य तक।
- PATAA Indore: स्मार्ट सिटी कहलाने वाले इंदौर शहर में पता भी स्मार्ट होगा। इंदौर देश का पहला और विश्व का दूसरा शहर होगा, जहां सारे पते डिजिटल प्लेटफार्म पर होंगे। अभी तक अमेरिका के कैलिफोर्निया में डिजिटल पते का इस्तेमाल कर ड्रोन के माध्यम से सामान की डिलीवरी की जाती है। इंदौर स्मार्ट सिटी कंपनी ने इस संबंध में सोमवार को शहर के स्टार्टअप ‘पता नेविगेशन प्रालि’ कंपनी के साथ एमओयू किया है।
अब शहर में किसी का पता खोजने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। स्मार्ट सिटी कंपनी घर और प्रतिष्ठानों को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाएगी। इसमें शासकीय कार्यालय, पुलिस थानों, बैंक, बस स्टाप, बस स्टैंड, सार्वजनिक शौचालय, पेट्रोल पंप, पर्यटन स्थल, स्कूल, कालेज व अस्पताल की जानकारी भी होगी। एक क्लिक पर नाम, पता, मोबाइल नंबर व घर की फोटो मिलेगी। अभी लोग पता खोजने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी एक एप तैयार करेगी। इस पर व्यक्ति अपने घर या प्रतिष्ठान को एक यूनिक जियो कोड (उदाहरण ‘जैन221’) से टैग कर सकेगा। एक वाइस मैसेज में लोग यह जानकारी दे सकेंगे। इस स्टार्टअप का एमओयू इसरो के साथ भी हुआ है जिसके तहत आगे चलकर इसरो के मैप का उपयोग कर डिजिटल एड्रेसिंग की जाएगी।