इंदौर के नाम एक और उपलब्धि, सफाई ने दिलाया शहर को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार

राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार के ‘नागरिक प्रबंधन” वर्ग में इंदौर को मिला पुरस्कार, शहर की सड़कों और पर्यटक स्थलों के आसपास की सफाई, सुविधाघर, स्ट्रीट लाइट, पेयजल जैसी सुविधाओं के लिए इंदौर नगर निगम ने कर रखा है विशेष इंतजाम।

राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार के ‘नागरिक प्रबंधन” वर्ग में इंदौर को पुरस्कार मिला है। 27 सितंबर को यह पुरस्कार नई दिल्ली में महापौर और निगमायुक्त प्राप्त करेंगे। नगर निगम ने सड़कों और पर्यटक स्थलों के आसपास की सफाई के साथ पर्यटन स्थलों पर सुविधाघर, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, साइनेज जैसी सुविधाओं का विशेष इंतजाम किया है।

सालभर में विभिन्न् राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 60 से ज्यादा दल इंदौर की सफाई व्यवस्था और स्वच्छता के नवाचारों को देखने आ चुके हैं। यहां आने वाले दल राजवाड़ा, लालबाग और खजराना गणेश मंदिर भी जाते हैं। ये दल छप्पन दुकान व सराफा भी जाते हैं। पिछले माह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का दल, जिसमें 15 देशों के 23 लोग शामिल थे, सफाई व्यवस्था को देखने आया था। विदेश से आए 30 देशों के 35 छात्रों के दल ने भी स्वच्छता से जुड़े नवाचारों का अध्ययन किया था। विश्व बैंक के सदस्यों का दल भी आ चुका है। इंदौर में होने वाली मैनेजमेंट, मेडिकल व औद्योगिक कांफ्रेस व आयोजनों में आने वाले मेहमान भी सफाई देख प्रभावित हुए हैं।

बेहतर इंतजाम के कारण मिला पुरस्कार – इंदौर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल का कहना है कि नगर निगम द्वारा शहर में पर्यटन स्थल के आसपास सड़कों की सफाई, पेयजल, सुविधाघर सहित नागरिक सुविधाओं के बेहतर इंतजाम किए गए हैं। यही वजह है कि इस कैटेगरी में इंदौर को पुरस्कार मिला है।

सफाई देखकर भी प्रभावित होते हैं पर्यटक – मप्र पर्यटन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके स्वर्णकार का कहना है कि उज्जैन, ओंकारेश्वर, मांडू, महेश्वर के साथ इंदौर में पर्यटन के लिए प्रतिमाह 14 से 15 लाख लोग आते हैं। इंदौर आर्थिक राजधानी है। यहां अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट है और अन्य पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी भी है। इस वजह से ज्यादा संख्या में पर्यटक इंदौर आते हैं। शहर पांच साल से सफाई में नंबर एक है। ऐसे में पर्यटक सफाई देखकर प्रभावित होते हैं। शहर की सफाई भी कहीं न कहीं पर्यटकों को खींचकर लाती है। अभी राजवाड़ा, लालबाग, संग्रहालय का जीर्णोद्धार चल रहा है। इसके पूर्ण होने पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *