Cheetah in MP: नामिबिया में चीताें काे भारत लाने की हुई रिहर्सल, विशेष विमान तैयार
नामिबिया में विशेष विमान तक चीताें काे किस प्रकार लाया जाएगा और किस प्रकार विमान में चढ़ाया जाएगा इसकी रिहर्सल की गई। उधर भारत में भी तैयारियां अंतिम चरणाें में है। इसके पूर्व चीताें की तस्वीरें भी जारी की गई हैं।
Cheetah in MP: नामिबिया से चीताें काे भारत लाने की तैयारी शुरू हाे गई है। आज चीताें काे विशेष विमान से भारत के लिए रवाना किया जाना है। इसके पहले नामिबिया में विशेष विमान तक चीताें काे किस प्रकार लाया जाएगा और किस प्रकार विमान में चढ़ाया जाएगा इसकी रिहर्सल की गई। उधर भारत में भी तैयारियां अंतिम चरणाें में है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी 17 सितंबर काे अपने जन्मदिन पर श्याेपुर में कूनाे नेशनल पार्क में चीताें काे छाेड़ेंगे। ये चीते नामिबिया से भारत लाए जा रहे हैं। नामिबिया से चीताें काे विशेष विमान से लाया जाएगा।
इस विमान में चीताें के कैज काे रखने के लिए काफी बड़ा स्पेस रहेगा, जिससे किसी प्रकार की दिक्कत न हाे। इसके पूर्व चीताें की तस्वीरें भी जारी की गई है, जिससे इंटरनेट मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है।