Live Vice President Jabalpur Visit : उप राष्ट्रपति धनखड़ का डुमना विमानतल पर मुख्यमंत्री ने किया अभिनंदन
Live Vice President Jabalpur Visit: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का रविवार को सुबह 9.55 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली से जबलपुर के डुमना विमानतल पर आगमन होगा। वे यहां राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Live Vice President Jabalpur Visit :
उपराष्ट्रपति धनखड़ को एयरपोर्ट में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
उपराष्ट्रपति धनखड़ को जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उपराष्ट्रपति धनखड़ से एयरपोर्ट पर पर्यटन निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष जितेंद्र जमादार,राज्य सभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, विधायक अजय बिश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील इंदु तिवारी, पूर्व विधायक व मंत्री शरद जैन, हरेंद्र जीत सिंह बब्बू, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान कमिश्नर बी चंद्रशेखर, आई जी उमेश जोगा, डी आई जी, आर आर परिहार, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार 18 सितंबर को जबलपुर आ रहे हैं। वे यहां राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम और जस्टिस जेएस वर्मा स्मृति व्याख्यान माला में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का रविवार को सुबह 9.55 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली से जबलपुर के डुमना विमानतल पर आगमन होगा। उप राष्ट्रपति को डुमना विमानतल पर ही गार्ड आफ आनर दिया जाएगा। स्वागत के बाद उप राष्ट्रपति सुबह 10 बजे डुमना विमानतल से मानस भवन के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां वे सुबह 10.30 बजे जस्टिस जेएस वर्मा स्मृति व्याख्यान माला में शामिल होंगे। उप राष्ट्रपति मानस भवन से दोपहर 12.30 बजे माल गोदाम पहुंचेंगे। जहां अमर शहीद राजा शंकरशाह-कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजा शंकरशाह-कुंवर रघुनाथ शाह के प्रतिमा-स्थल से दोपहर 12.45 बजे राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर वेटरनरी कालेज ग्राउंड पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनका दोपहर 2.15 बजे से दोपहर 3.15 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। उप राष्ट्रपति दोपहर 3.35 बजे डुमना विमानतल पहुंचेंगे और वहां से दोपहर 3.40 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से वापस नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।