Elephant Got Furious : महावत ने दक्षिणा में केले लिए तो भड़क गया हाथी, सूंड़ से नीचे गिराकर कुचला, मौत
जिले के बंडोल थाना अंतर्गत राहीवाड़ा गांव के पास मंगलवार दोपहर एक हाथी ने अपने ही महावत को सूंड़ से नीचे गिराकर कुचल दिया। हादसे में महावत की मौत हो गई। दक्षिणा में मिले केले लेने के कारण हाथी भड़क गया और महावत को कुचल दिया।
सिवनी, जिले के बंडोल थाना अंतर्गत राहीवाड़ा गांव के पास मंगलवार दोपहर एक हाथी ने अपने ही महावत को सूंड़ से नीचे गिराकर कुचल दिया। हादसे में महावत की मौत हो गई। दक्षिणा में मिले केले लेने के कारण हाथी भड़क गया और महावत को कुचल दिया।
बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि इन दिनों बाहर के कुछ लोग हाथी लेकर घूम रहे हैं। वे गांव-गांव जाकर लोगों से दक्षिणा मांग रहे है। बंडोल से राहीवाड़ा गांव की ओर जाते समय दमोह निवासी महावत भरत पुत्र राजाराम वासुदेव (55) हाथी पर बैठा था। इसी बीच वहां से गुजर रहे एक डंपर चालक ने वाहन रोककर हाथी को केले दिए, जिसे महावत ने ले लिया। इससे हाथी आक्रोशित हो गया और सूड़ से पकड़कर महावत को नीचे गिराकर पैर से कुचल दिया। गंभीर हालत में घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।