School Closed Today: भारी बारिश का एक और दौर, देखिए फोटो-वीडियो, जानिए कहां-कहां स्कूलों में छुट्टियां घोषित
School Closed Today: नोएडा और गुरुग्राम के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। इस तरह उत्तर प्रदेश के फिरोजबाद में भी पहली से 12वीं तक स्कूल आज बंद (School Closed) रहेंगे। पढ़िए वेदर रिपोर्ट, जानिए मौसम का हाल
School Closed Today: गुजरात और राजस्थान से भले ही मानसून की वापसी हो गई है, लेकिन देश के कुछ हिस्सों में बीती रात से भारी बारिश का एक और दौर जारी है। खासतौर पर दिल्ली और इससे सटे उत्तर प्रदेश के हिस्सों में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली और नोएडा में बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव है। लोग आधी रात तक ट्रैफिक में फंसे रहे। गुरुग्राम हाईवे पर 5 किमी लंबा जाम लग गया। गाड़ियों जलमग्न नजर आईं। सुबह की स्थिति यह है कि कहीं-कहां बारिश का दौर है। मौसम विभाग ने आज दिन भर बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए नोएडा और गुरुग्राम के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। इस तरह उत्तर प्रदेश के फिरोजबाद में भी पहली से 12वीं तक स्कूल आज बंद (School Closed) रहेंगे। यहां पढ़िए वेदर रिपोर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, बादलों का नया दौर दिल्ली की ओर आ रहा है, जिससे अगले 3-4 घंटों में दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में कुछ स्थानों पर तेज बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। गुरुग्राम प्रशासन ने निजी दफ्तरों को सलाह दी है कि आज कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम करने दिया जाए, क्योंकि बारिश के कारण हालात बिगड़ सकते हैं।