Gold and Silver Price in MP: अमेरिका में महंगाई बढ़ने से बुलियन मार्केट उछला, चांदी 1800 और सोना 200 रुपये तेज

Gold and Silver Price in MP: डालर मजबूत होने से आयात महंगा, सोने और चांदी में तेजी। भारतीय बाजारों में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए छोटे निवेशकों की मांग जोरदार रहने से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी रही।

डालर इंडेक्स में 111.5 की बढ़ोत्तरी के कारण गुरुवार को डालर के मुकाबले रुपया 80.93 पर पहुंच गया है जो अभी तक का रिकार्ड निम्म स्तर है। अमेरिका में फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है आगे ब्याज दरें और बढ़ने की आशंका है। इसका असर रुपये की गिरावट के रूप में देखा जा रहा है।

विदेशों में निवेशकों की बुलियन की बजाय करंसी में मांग बढ़ गई है। इस वजह से अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट कमजोर रहा लेकिन भारतीय बाजारों में डालर महंगा होने के कारण आयात महंगा होने और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए छोटे निवेशकों की मांग जोरदार रहने से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी रही। गुरुवार को इंदौर में सोना 450 रुपये बढ़कर 51450 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 750 रुपये बढ़कर 58250 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। ज्वैलर्स की मांग को ध्यान में रखते हुए गहनों में आगे और तेजी की संभावना है। कामेक्स पर सोना ऊपर में 1678 नीचे में 1661 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 19.71 नीचे में 19.24 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

इंदौर के बंद भाव इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 51450 सोना (आरटीजीएस) 51400 सोना (91.60 कैरेट) 47080 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार को सोना 51000 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 58250 चांदी कच्ची 58300 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 58300 रुपये प्रति किलो बोली गई। बुधवार को चांदी 57500 रुपये पर बंद हुई।

रतलाम सराफा
चांदी चौरसा 57900, टंच 58000, सोना स्टैंडर्ड 51100, रवा 51050 रुपये। (आरटीजीएस भाव)
उज्जैन सराफा
सोना स्टैंडर्ड 51450, सोना रवा 51350, चांदी पाट 58200, चांदी टंच 58000, सिक्का 800

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *