झाड़-फूंक के बहाने बहन से अनैतिक संबंध बनाए तो भाई ने गला घोंटकर की हत्या फिर पेट्रोल डालकर जलाया
सिंहपुर थाना क्षेत्र में वहां के रेलवे स्टेशन से लगे जंगल में सोमवार को बदबूदार जला शव पुलिस को मिला था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद खुलासा किया है कि मृतक अत्ताउल्ला का गला रेत कर हत्या करने के बाद पेट्रोल डालकर जलाया गया है।
शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में वहां के रेलवे स्टेशन से लगे जंगल में सोमवार को बदबूदार जला शव पुलिस को मिला था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद खुलासा किया है कि मृतक अत्ताउल्ला का गला घोंटकर हत्या करने के बाद पेट्रोल डालकर जलाया गया है। आरोपित एक गांव निवासी है, जिसे गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी सिंहपुर एमपी अहिरवार ने बताया कि मृतक पिछले दो साल से आरोपित के घर उसकी बहन को झाड़फूंक करने आता था। इस बीच उसने उसकी बहन से अनैतिक संबंध बना लिए थे, जिसकी जानकारी आरोपित को लग गई थी और उसी का बदला लेने के लिए उससे यह कदम उठाया और जेल पहुंच गया। मृतक अत्ताउल्लाह खान (40) पुत्र अब्दुल मन्नान साल निवासी गुड़ा झारखंड था। उसकी ससुराल गोहपारू थाना क्षेत्र के खामा में थी। 20 सितंबर को वह गोहपारु आया था और उसके बाद 21 सितंबर की रात को ससुराल में किसी से बिना बताए आरोपित केगांव गया था। पुलिस के अनुसार आरोपित ने इस बार तैयारी से उसको बुलाया था। 21 सितंबर को उसकी मोटर साइकिल से घूमने बहाने जंगल की ओर ले गया। बीच रास्ते में किसी बहाने रोका और मारपीट कर बेहोश कर दिया। बाद मृतक के पैजामे से ही गला घोंटकर कर हत्या की। इसके उसी की मोटर साइकिल से पेट्रोल निकालकर आग लगाकर चला आया। थाना प्रभारी ने बताया कि गोहपारू में गुमने की सूचना दी गई थी। सोमवार को सिंहपुर पुलिस ने शव की जानकारी हर थाना क्षेत्रों में दी तो गोहपारू पुलिस घटनास्थल पर स्वजन के साथ पहुंची और मृतक की पहचान अत्ताउल्ला खान रुप में हो गई है। इसके बाद जांच शुरू की गई और आरोपित पकड़ा गया।