Indore Court News: किसके सिर होगा ताज, देर रात तक हो जाएगा फैसला

Indore Court News: हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव आज। सुबह 11 बजे शुरू होगा मतदान। मतगणना के समय भी जूम कैमरा रहेगा जिसके माध्यम से स्क्रीन पर मतगणना देखी जा सकेगी। मतगणना प्रत्याशियों की उपस्थिति में ही होगी।

मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में प्रैक्टिस करने वाले वकीलों के संगठन हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव गुरुवार को हैं। सुबह ठीक 11 बजे मतदान शुरू हो जाएगा। शाम पांच बजे तक मतदान के लिए कतार में लगे वकील मतदान कर सकेंगे। मतदान सुचारू रूप से हो सके इसके लिए निर्वाचन समिति ने 30 मतदान केंद्र बनाए हैं। वरिष्ठ अभिभाषकों और महिला मतदाताओं के लिए पृथक से बूथ होंगे। विशेष यह कि पहली बार एसोसिएशन के चुनाव में मतदान के बाद मतदाताओं को पौधा वितरण किया जाएगा। मतदाताओं के लिए मतदान पश्चात भोजन व्यवस्था भी रहेगी।

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में 1695 मतदाता हैं। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबले हैं जबकि सह सचिव पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। कार्यकारिणी सदस्य के पांच पद हैं और इनके लिए 11 प्रत्याशी मुकाबले में हैं। यानी कार्यकारिणी सदस्य के लिए चुनाव लड़ने वाले हर दूसरे प्रत्याशी का चुना जाना तय है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी के अनुसार इस बार मतपत्र पर प्रत्याशियों का फोटो भी छापा गया है। इससे मतदाताओं को सुविधा होगी। मतदान के दौरान सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी रखी जाएगी। मतगणना के समय भी जूम कैमरा रहेगा जिसके माध्यम से स्क्रीन पर मतगणना देखी जा सकेगी। मतगणना प्रत्याशियों की उपस्थिति में ही होगी।

इनके बीच है मुकाबला

अध्यक्ष – सूरज शर्मा, घनश्याम यादव, अमरसिंह राठौर

उपाध्यक्ष – पवन जोशी, रितेश कुमार इनानी, विश्वेश पलसीकर

सचिव – जीपी सिंह, विकास यादव, शलभ शर्मा

सह सचिव – मृदुल भटनागर, नीरज गौर, राकेशसिंह भदौरिया, ऋषि श्रीवास्तव, सुदर्शन पंडित

कार्यकारिणी सदस्य – आशुतोष पीके शुक्ला, अक्षांश मेहरा, अमय बजाज, अमित अग्निहोत्री, अनिरुद्ध सक्सेना, बुंदेल सिंह जाटव, धर्मेंद्र साहू, नवेन्दु जोशी, प्रियंका राज पवार, रमेश कुमार अरोरा, शुभम लोनकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *