Gold Price Today in MP: इंदौर सराफा बाजार में चांदी की कीमत 1300 रुपये घटी और सोने की 150 रुपये

Gold Price Today in MP: इंदौर सराफा बाजार में चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई, यहां बुधवार को चांदी का रेट 1300 रुपये घटकर 55200 रुपये प्रति किलो पहुंच गई। उधर सोने का रेट 150 रुपये गिरकर 50700 रुपये पर प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

Gold Price Today in MP: मध्य प्रदेश के इंदौर सराफा बाजार में चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई, यहां बुधवार को चांदी का रेट 1300 रुपये घटकर 55200 रुपये प्रति किलो पहुंच गई। उधर सोने का रेट 150 रुपये गिरकर 50700 रुपये पर प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जानकारों के मुताबिक रुपये के मुकाबले डालर के मजबूत होने से कीमती धातुओं में खरीदारी सुस्त है। त्योहार शुरू होते ही अब देश के सराफा बाजारों में सोने और चांदी की छुटपुट खरीददारी शुरू होने लगी है। उधर कामेक्स में सोने का रेट ऊपर में 1630 डालर प्रति औंस और नीचे में 1614 डालर प्रति औंस रहा। वहीं चांदी का रेट ऊपर में 18.43 डालर प्रति औंस और नीचे में 17.96 डालर प्रति औंस रहा।

उज्जैन में बुधवार को सोना स्टैंडर्ड का रेट 50850 रुपये प्रति 10 ग्राम और सोना रवा का रेट 50750 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। यहां चांटी पाट का रेट 55900 रुपये प्रति किलो, टंच चांदी का रेट 55700 रुपये प्रति किलो रहा। सिक्के का रेट 800 रुपये प्रति नग पर बना हुआ है।

Ratlam Sarafa Bazar: रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी का

रतलाम सराफा में सोना स्टैंडर्ड का रेट 50850 रुपये प्रति 10 ग्राम और सोना रवा 50800 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं रतलाम में चांदी चौरसा का रेट 55800 रुपये प्रति किलो और टंच चांदी का रेट 55900 रुपये प्रति किलो रहा।

इंदौर की देवी अहिल्याबाई होलकर मंडी में बुधवार को प्याज की आवक कमजोर रही। प्याज की कीमत करीब 45 हजार रुपये बोरी पहुंच गई है। मंडी में प्याज के दामों में मजबूती आ रही है। सुपर प्याज ऊपर में 1400 रुपये तक बिका है। इंदौर की मंडी में लहसुन की आवक भी 15 हजार बोरी हुई। लहसुन के दाम अभी स्थिर हैं। आलू की आवक करीब 16 हजार बोरी रही। आलू सुपर क्वालिटी ही 1500 रुपये से ऊपर बिक रहा है। ऊंटी सुपर क्वालिटी लहसुन 2700 रुपये तक में बिकी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *