Jabalpur News: VIDEO युवा अधिवक्ता ने की आत्महत्या, आक्रोशित वकीलों का हाई कोर्ट में शव रखकर प्रदर्शन, तोड़फोड़, आगजनी
दिवंगत वकील के घर व अधारताल थाने पहुंचे
अगले चरण में वकीलों का काफिला दिवंगत अधिवक्ता अनुराग साहू के अधारताल स्थित घर की तरफ रवाना हुआ। जहां से एकजुट होकर वकील अधारताल थाने पहुंचे और आत्महत्या कांड में एफआइआर दर्ज करने की मांग करने लगे। कुछ वकील अपने दिवंगत अधिवक्ता साथी अनुराग साहू की पत्नी रचना साहू, 44 वर्ष, पुत्र शिवांश 11 वर्ष व पुत्री अनन्या 15 वर्ष को सांत्वना देते रहे।
रात में ही कराया पोस्टमार्टम
कलेक्टर डा.इलैयाराजा टी ने रात में ही पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए। पुलिस शव लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंची। फारेंसिक विभागाध्यक्ष डा.विवेक श्रीवास्तव, डा. मुकेश श्रीवास्तव की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। इससे पूर्व गुस्साए वकील शव को मेडिकल भेजने तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि पोस्टमार्टम दिन में होता है। इसलिए शव को शनिवार को सुबह मेडिकल ले जाया जाए। समझाइश की कोशिश के दौरान पुलिस अधिकारियों से गहमागहमी हुई। पुलिस ने समझाया कि विशेष परिस्थिति में रात में पोस्टमार्टम कराने की अनुमति दी जा चुकी है। हाई कोर्ट के इतिहास में इस तरह की घटना पहली बार हुई है, जब किसी वकील द्वारा आत्महत्या करने के बाद आक्रोशित वकील शव लेकर हाई कोर्ट में घुस आए। यही नहीं शव लेकर कोर्ट रूम तक पहुंच गए।
यह है मामला
युवा अधिवक्ता अनुराग साहू की आत्महत्या को महिला आरक्षक से दुष्कर्म के आरोपित टीआइ संदीप अयाची की जमानत अर्जी की सुनवाई से संबंधित बताया जा रहा है। 26 सितंबर को इस मामले की सुनवाई के दौरान एक आपत्तिजनक पत्र को लेकर संबंधित कोर्ट ने पूछताछ की। इसके साथ ही शासकीय अधिवक्ता, जमानत अर्जीकर्ता अयाची की ओर से पैरवी करने खड़े हुए वरिष्ठ अधिवक्ता व साथ में खड़े अधिवक्ता अनुराग साहू से भी पूछताछ की गई। इस दौरान एएसपी को भी बुलाया गया। अंतत: शुक्रवार को संबंधित कोर्ट द्वारा आपत्तिजनक पत्र को संलग्न करते हुए जांच के निर्देश दे दिए गए। शुक्रवार को अधिवक्ता अनुराग साहू द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना सामने आई। इसलिए दोनों घटनाक्रमों को एक साथ जोड़कर देखा जाने लगा।