स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 : स्टार रेटिंग में चूका जबलपुर 1250 में से मिला शून्य ये अंक जुड़ते तो मिलती सातवीं रैंक अब अधिकारी करेंगे पत्राचार
ऐेसे समझे जबलपुर को मिले अंकों का गणित
7500 अंकों के लिए हुई स्वच्छता की परीक्षा
2085.6 अंक सर्विस लेवल प्रोग्रेस में मिले
1992.2 सिटीजन वायस यानी नागरिकों की प्रतिक्रिया से मिले
600 अंक ओडीएफ प्लस-प्लस यानी खुले में शौच मुक्त शहर के लिए मिले
4677.8 कुल अंक मिले
1250 अंक स्टार रेटिंग के कम गए
यदि ये अंक भी मिल जाते तो कुल 5927.8 अंक के साथ जबलपुर सातवीं रैंक हासिल करता
इनका कहना है
स्वच्छ सर्वेक्षण में जबलपुर ने हर मानक पूरे किए गए हैं। फाइव स्टार रेटिंग के लिए दावा भी किया था। स्टार रेटिंग में एक भी अंक न मिलना कहीं-कहीं चूक को दर्शाता है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्रालय से पत्राचार करेंगे।
भूपेंद्र सिंह, प्रभारी, स्वच्छता सेल व स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम