नवमी-दशहरा पर आफर की भरमार, गुलजार हो रहा शहर का बाजार
शहर के बाजार में रामनवमी और दशहरा पर मिलने वाले आकर्षक छूट के ऑफर ने धूम मचा रखी है । लोग अलग-अलग सेक्टरर्स में खूब जमकर खरीददारी कर रहे है। चाहे आटोमोबाइल हो या इलेक्ट्रोनिक, रियल इस्टेट हो या ज्वैलरी हर सेक्टर में ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर मौजूदहैं।
शहर के बाजार में रामनवमी और दशहरा पर मिलने वाले आकर्षक छूट के ऑफर ने धूम मचा रखी है । लोग अलग-अलग सेक्टरर्स में खूब जमकर खरीददारी कर रहे है। चाहे आटोमोबाइल हो या इलेक्ट्रोनिक, रियल इस्टेट हो या ज्वैलरी हर सेक्टर में ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर मौजूद हैं। इनका असर सीधे तौर पर बाजारों में हो रही खरीददारी पर देखने मिल रहा है। दशहारा को वाहन की खरीददारी के लिए अच्छा मुहूर्त माना जाता है इसके चलते आगामी शहर भर में बडी संख्या में वाहन भी खरीदें जा रहे है। वहीं लोगों ने शहर में अपने नए आशियाने भी बुक करवा लिए है । गौरतलब है कि सोने और डाइमंड के आभूषण भी छूट की चमक से लोगों को लुभा रहे हैं । बता दें कि आनलाइन बाजार भी उत्पादों पर छूट देने के क्षेत्र में पीछे नहीं है। लोग आफलाइन बाजाराे कि साथ-साथ आनलाइन बाजारों के माध्यम से भी काफी खरीददारी कर रहे हैं । हालांकि आनलाइन बाजारों का सीधा प्रभाव सामान्य बाजारों पर पडता है लेकिन इन दिनों दोनों बाजार ही गुलजार हैं
कार की खरीददारी पर मिलेगी 55 हजार तक की छूट –
मारुति के निकुंज मोटर्स की ओर से जानकारी साझा करते हुए असिस्टेंट जनरल मेनेजर समता तिवारी ने बताया कि ग्राहकों को दशहरा तक अपनी गाड़ी बुक करवाने पर मॉडल के हिसाब से 55 हजार रुपए तक की छूट मिलेगी। वहीं 3 अक्टू्बर से 5 अक्टूबर तक कार की पेड सर्विस पर 30 फीसदी की छूट मिलेगी , साथ ही कार का एलाइनमेंट और टायर रोटेशन निशुल्क किया जाएगा।
दशहरे तक 22 केरेट का सोना भी सस्ता-
रामनवमी और दशहरा के मौके पर शहरवासियों को सुवर्णा ज्वैलर्स 22 कैरेट का सोना 4790 रुपए प्रति ग्राम की कीमत पर दे रहा है। वहीं 18 कैरेट और 22 कैरेट के सोने के आभूषणों पर लगने वाले जीएसटी पर 50 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है। गौरतलब है कि शोरूम के संचालक अखिलेश गोयल दशहरा तक डाइमंड ज्वैलरी की वैल्यू पर 25 प्रतिशत की छूट देने का दावा करते है।
बाॅक्स:-
लोग बुक करवा रहे है सपनों का आशियान-
नवमी और दशहरा पर लोग शहर में अपने आशियान भी बुक करवा रहे है। इसके लिए अलग- अलग प्रोपर्टी के हिसाब से उन्हें छूट भी मिल रही है । नवरात्रि के से लेकर दशहरे तक लोगों ने शहर की प्राइम लोकेशन्स पर अपने फ्लैट और ड्युप्लेक्स बुक करवाए हैं। बता दें कि प्रतिदिन लगभग 150 प्रोपर्टी रजिस्टर हो रही हैं ।