Chhattisgarh News: राज्य के मेडिकल कालेजों में खुलेंगे इमरजेंसी, ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग
चिकित्सकों के अनुसार इमरजेंसी मेडिसिन विभाग खुलने से अस्पताल में इमरजेंसी के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ब्लड बैंक प्रबंधन समेत खून से जुड़ी बीमारियों जैसे सिकल सेल, थैलेसिमिया, एनिमिया व अन्य रोगों के इलाज और शोध को बढ़ावा मिलेगा।
राज्य के शासकीय मेडिकल कालेजों में जल्द ही इमरजेंसी मेडिसिन और ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग खुलेंगे। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कालेज की डीन डा. तृप्ति नागरिया ने बताया कि इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के लिए प्रस्ताव तैयार कर चिकित्सा शिक्षा विभाग को भेज दिया गया है। इसके लिए मानव संसाधन, इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारी चल रही है।
नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) की अनुमति मिलते ही अलग विभाग शुरू कर दिया जाएगा। ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के लिए स्वास्थ्य सचिव की सहमति के बाद मेडिकल कालेज से जल्द प्रस्ताव देने को कहा गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अनुसार इमरजेंसी मेडिसिन और ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग को लेकर रायपुर मेडिकल कालेजों में तैयारी शुरू हो चुकी है। राज्य के अन्य शासकीय मेडिकल कालेजों में भी दोनों विभागों के लिए प्रस्ताव भेजने की बात कही गई है।