Bhopal News : सात फीट गहरी समाधि से आज बाहर आएंगे बाबा पुरुषोत्तमानंद
शहर के दाऊदी बोहरा समाज ने गांधी जयंती पर चलाया सफाई अभियान
दाऊदी बोहरा समाज द्वारा सामाजिक जागरूकता अभियान समय-समय पर चलाया जाता है। इसके चलते समाज के पर्यावरण संबंधी निकाय बुरहानी फाउंडेशन और सामाजिक कल्याण शाखा प्रोजेक्ट राइज के जरिए से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर तालाब लालघाटी में सफाई अभियान चलाया। स्वच्छता के प्रति हर नागरिक को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली गई। जिसमें भोपाल के आमिल साहब, जमात के युवा भी इस में शामिल हुए। समाज के मीडिया प्रवक्ता इब्राहिम अली दाऊदी ने बताया कि आज बोहरा समाज विशेष तौर पर तालाब मे फैली गंदगी को हटाने का काम किया। आगे भी ऐसा करते रहने के प्रण लिया। भोपाल को सातवें से छठवें स्थान में लाने की खुशी भी थी। आगामी साल में भोपाल को स्वच्छता में नंबर एक पर लाने का संकल्प लिया।