Amravati Express : जबलपुर से नागपुर होते हुए अब अमरावती तक जाएगी अमरावती एक्सप्रेस, समय में भी किया आंशिक बदलाव

शुक्रवार से ट्रेन 12160/12159 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस के ठहराव और समय में भी बदलाव किया जा रहा है। कोरोना काल के दौरान अमरावती एक्सप्रेस को अमरावती की बजाय नागपुर तक ले जाने का निर्णय लिया था। जबलपुर से रात्रि 9:20 बजे रवाना होगी।

जबलपुर से नागपुर जाने वाली अमरावती एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव में रेलवे ने बदलाव किया है। जबलपुर रेल मंडल ने इस ट्रेन को आज से नागपुर के साथ अब अमरावती स्टेशन तक ले जाने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार से ट्रेन 12160/12159 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस के ठहराव और समय में भी बदलाव किया जा रहा है। कोरोना काल के दौरान अमरावती एक्सप्रेस को अमरावती की बजाय नागपुर तक ले जाने का निर्णय लिया था।

जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर से अमरावती एक्सप्रेस ट्रेन आज से हर दिन जबलपुर से रात्रि 9:20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन पांढुर्ना 04:13 बजे पहुंचेगी। नागपुर में भी इस ट्रेन के पहुंचाने के समय में आंशिक बदलाव रहेगा। यह गाड़ी नागपुर स्टेशन सुबह 6:25 बजे पहुंचेगी। वहीं सिन्दी स्टेशन 7:09 बजे, वर्धा 7:30 बजे, पुलगांव 7:45 बजे, धमनगांव 8:15 बजे और अमरावती 9:50 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन 12159 अमरावती से जबलपुर एक्सप्रेस हर दिन अमरावती से शाम 4:45 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन धमनगांव 5:38 बजे, पुलगांव 5:54 बजे, वर्धा 6:23 बजे, सिन्दी 6:49 बजे पहुंचेगी। नागपुर से लेकर बैतूल तक के समय में परिवर्तन किया गया है। नागपुर रात 9: 45 बजे के स्थान पर अब 7:35 बजे पहुंचेगी। पांढुरना 8:58 बजे, अमला 9:55 बजे, बैतूल 10:15 बजे पहुंचकर जबलपुर सुबह 6:55 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

रेलवे चला रहा यह स्पेशल ट्रेनें

 

– 0103-04 अहमदाबाद-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से शुरू

 

– 03281-82-पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से

 

– 01705-06-दानापुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन -27 अक्टूबर से

 

– 01043-44 एलटीटी-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन – 20 अक्टूबर से

 

– 01031-32 सीएसएमटी-मालदा स्पेशल ट्रेन- 19 अक्टूबर से

01663-67 रानीकमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेन- 21 अक्टूबर से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *