Bandhavgarh Tiger Reserve : भद्रशिला में परवान चढ़ रही बजरंग और रॉ की प्रेम कहानी

शावक भी सुरिक्षत

बाघिन रॉ के साथ उसके चार शावक हैं लेकिन वे भी बजरंग के साथ खुद को पूरी तरह से सुरिक्षत महसूस करते हैं। जंगल के जीवन में बाघ अक्क्सर बाघिन के शावकों पर हमला कर देता है लेकिन बजरंग ने अभी तक ऐसा नहीं किया है। बजरंग के साथ रहने के दौरान रॉ भी अपने बच्चों को लेकर निश्चिंत दिखाई देती है। यह बजरंग का रॉ के प्रति प्रेम ही है कि वह उसके बच्चों को भी सुरक्षा प्रदान कर रहा है।

 

बजरंग का राजशी ठाठ

बजरंग के ठाठ राजशी हैं और यह बिल्कुल किसी राजा की तरह ही रहता भी है। दरअसल इस क्षेत्र में कभी बजरंग के पिता भीम का वर्चस्व था और इससे लगे क्षेत्र महामन में बजरंग की मां महामन फीमेल का राज था। यही कारण है कि इस क्षेत्र में जन्में बजरंग ने अपना बर्चस्व यहां कायम रखा है। बजरंग के साथ उसका एक भाई और एक बहन और थे जिन्होंने जंगल के दूसरे हिस्से में अपना वर्चस्व कामय किया। बजरंग अपने पिता भीम पर पूरी तरह गया था यही कारण है कि विशालकाय डीलडोल के कारण ही गाइडों ने इसका नाम बजरंग रख दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *