Karwa Chauth 2022: करवाचौथ पर पत्नी को दें ये तोहफा, अभी से करें तैयारी
इस दिन को पति ही अपनी पत्नी के लिए यादगार बना सकते हैं। ध्यान दें, याद करें कि कौन सा तोहफा देख पत्नी का दिल खुश हो जाएगा। यह ज्वेलरी, साड़ी, घड़ी, मेकअप का सामान कुछ भी हो सकता है।
Karwa Chauth 2022: दो दिन बाद करवा चौथ है। यह व्रत महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं। इस दिन महिलाएं भगवान से अपने पति की लंबी आयु और दोनों का लंबे समय तक साथ का वरदान मांगती हैं। इस खास दिन पर कुछ पति भी अपनी पत्नी के साथ व्रत रखते हैं। जो पति व्रत नहीं रखते, वे भी इस दिन पत्नी का ख्याल जरूर रखते हैं। उन्हें खुश रखने की कोशिश करते हैं, उनके कामों में मदद करते हैं और उन्हें तोहफे देते हैं। अगर आपने अभी तक यह नहीं सोचा कि अपनी पत्नी को गिफ्ट में क्या दें तो यहां हम आपको कुछ सुझाव दे रहे हैं। वैसे एक बात याद रखें कि इस दिन को पति ही अपनी पत्नी के लिए यादगार बना सकते हैं। आपको बस अपनी पत्नी को एक बेहद खूबसूरत और दिल को छू जाने वाला गिफ्ट देना है। इसके लिए अभी से सोचें, प्लानिंग करें। ध्यान दें, याद करें कि कौन सा तोहफा देख पत्नी का दिल खुश हो जाएगा। इसके लिए ज्वेलरी, साड़ी, घड़ी, मेकअप का सामान कुछ भी हो सकता है। आप खुद भी पर्सनल टच देकर कुछ विशेष बना सकते हैं।
आप दोनों की खूबसूरत फोटो को फ्रेम करके, दीवार पर लगाकर उसे सरप्राइज दे सकते हैं। आप चाहें तो एक भावुक करने वाला प्यार भरा लव लेटर लिख कर शादी के पहले के दिनों को दोबारा तरोताजा कर सकते हैं। आप श्रीमती जी की तारीफ में कविता लिख सकते हैं, तो वह लिखें।
– पति अपनी पत्नी को एक खूबसूरत साड़ी का तोहफा दे सकता है। ये साड़ी बनारसी, कांजीवरम, पटोला, चंदेरी, महेश्वरी, भारी वर्क से लेकर शिफॉन या काटन की साड़ी भी हो सकती है। इस अवसर पर इस बात का खास ख्याल रखें कि आपके पार्टनर को क्या पसंद है, कौन-सा रंग पसंद है, कौन-सा पैटर्न पसंद है। उसी के अनुसार तोहफा लें। मनपसंद तोहफा लेंगे तो वह आपकी पत्नी के दिल को छू जाएगा।
पत्नी को इस अवसर पर ज्वेलरी का तोहफा दे सकते हैं। ज्वेलरी में इमिटेशन से लेकर सोने-चांदी और दूसरे वर्क की हो सकती है। आप अपने बजट के हिसाब से अपनी पत्नी को खुश कर सकते हैं। सोने या चांदी का तोहफा देंगे तो वह ताउम्र एक यादगार तोहफा बन जाएगा।
– इसके अलावा पत्नी को बेहतरीन सौंदर्य सामग्री का तोहफा दे सकते हैं। आजकल पूरी फेशियल किट मिलती है, जिसमें फेशियल की सभी सामग्री रहती है। इसके अलावा पार्लर का गिफ्ट वाउचर दे सकते हैं। यह चीजें भी आपकी पत्नी को बहुत पसंद आएंगी। इसके साथ ही स्टाइलिश ड्रेसेस गिफ्ट कर आप अपनी पत्नी का दिल जीत सकते हैं।