Mahakal Lok Lokarpan: तस्‍वीरों में देखिये- उज्‍जैन के महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियां

Mahakal Lok Lokarpan: प्रधानमंत्री कार्तिक मेला मैदान पर रखी धर्म सभा स्थल पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देखेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। पद्मश्री गायक कैलाश खैर कार्तिक मेला मैदान पर होने जा रही धर्म सभा में स्वरचित महाकाल स्तुति गान सुनाएंगे।

Mahakal Lok Lokarpan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के नवविस्तारित क्षेत्र ‘श्री महाकाल लोक’ का लोकार्पण करने वाले हैं। इस आयोजन के लिए देशभर से कलाकार यहां पहुंचे हैं। आयोजन से जुड़ी विविध तस्‍वीरों को देख‍िये नईदुनिया के छायाकार प्रफुल्‍ल चौरस‍िया आशु के कैमरे से ।

उल्‍लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में मेजबान मध्यप्रदेश के कलाकारों के साथ अन्‍य राज्‍यों के कलाकार अपनी कला दिखाएंगे। आयोजन के लिए पिछले एक पखवाड़े से व्‍यापक तैयारियां की जा रही थी। इन्‍हें समय पर साकार रूप द‍िया गया।
कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में अभिषेक-पूजन कर नंदी द्वार पहुंचेंगे। यहां रक्षा सूत्र से बनीं शिवलिंग की 16 फीट ऊंची प्रतिकृति का अनावरण कर ‘श्री महाकाल लोक’ का लोकार्पण करेंगे।
मोदी परिसर में स्थापित ऋषि कश्यप, अत्रि, भारद्वाज, विश्वामित्र, गौतम, जमदग्नि, वशिष्ट सप्त ऋषियों की मूर्तियों का अवलोकन करेंगे। मोदी इलेक्ट्रिक वाहन में बैठ रुद्रसागर तट पर दीवार पर बनाए शैल चित्रों और 108 शिव स्तंभों का अवलोकन करेंगे। स्वागत में मान सरोवर (फेसिलिटी सेंटर) भवन के सामने मलखंभ खिलाड़ी शिव तांडव आधारित प्रस्तुति देंगे।
शाम को प्रधानमंत्री कार्तिक मेला मैदान पर रखी धर्म सभा स्थल पर पहुंचेंगे। यहां सांस्कृतिक प्रस्तुति देखेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। पद्मश्री गायक कैलाश खैर कार्तिक मेला मैदान पर होने जा रही धर्म सभा में स्वरचित महाकाल स्तुति गान सुनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *