नवविवाहिता का घर में मिला शव,स्वजन का दहेज हत्या का आरोप
हस्तिनापुर थाना अंतर्गत एक नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। नविवाहिता का शव सुबह के समय घर में पड़ा हुआ मिला। ससुराल वाले आनन फानन में नविवाहिता को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
ग्वालियर हस्तिनापुर थाना अंतर्गत एक नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। नविवाहिता का शव सुबह के समय घर में पड़ा हुआ मिला। ससुराल वाले आनन फानन में नविवाहिता को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर मायके पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया लेकिन पीएम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। इधर पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर भी मौत का स्पष्ट करण पता लगाने में लगे हुए हैं। डाक्टरों का कहना है कि महिला की मौत् फांसी से नहीं हुई। अब महिला के शरीर पर मारपीट के निशान भी नहीं मिले इसलिए मौत के कारणों का पता लगाने के प्रयास किया जा रहा है।
यह है मामला-
बिजौली स्थित खोटूपुरा निवासी 20 वर्षीय नीतू का विवाह दहेली निवासी ध्रुव गुर्जर से हुआ था। सोमवार की सुबह करीब पौने छह बजे नीतू के ससुर प्राण सिंह गुर्जर की नींद खुली तो वह शौच के लिए घर के बाड़े में बने शौचालय जाने के लिए उठे। उन्होंने देखा कि शौचालय के पास ही नीतू औंधे मुंह पड़ी हुई दिखी जब उन्होंने उसे उठाने के लिए आबाज लगाई तो शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तब घर के अन्य सदस्यों को बुलाकर उसकी नब्ज टोली गई तो नब्ज नहीं मिली जिसके बाद वह अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। नविवाहिता की मोत सांप के काटने, जहर खाने से या फिर गला दबाकर हुई है, इसके बारे में पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल कारण पता चल सकेगा। मृतिका के ससुर ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा ध्रुव सोमवार की रात को देर से आया था इसलिए वह बाहर ही साहवान में सो गया जबकि नीतू अपने कमरे में सो रही थी। वह कैसे बाहर आई और क्या हुआ इसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। वहीं मृतका के मायके पक्ष ने दहेज की मांग करना और उसे प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है।
इनका कहना है-
चार महीने पहले ही विवाह हुआ था, नविवाहिता का शव घर के बने शौचालय के पास पड़ा हुआ मिला। शरीर पर चोट के निशान नहीं थे इसलिए मौत के कारण का पता नहीं चल सका। पीएम रिपोर्ट से ही मौत् का खुलासा होगा, जिसका इंतजार है।
सुरजीत सिंह परमार, थाना प्रभारी हस्तिनापुर