Mahakal Lok Lokarpan: VIDEO कैलाश खेर ने सुनाया महाकाल स्तुति गान, सीएम शिवराज भी थ‍िरक उठे

कार्तिक मेला मैदान पर हुई जनसभा में कैलाश खेर ने अपनी प्रस्तुति के बाद उद्बोधन में कहा कि संगीत और आध्यात्‍म को एक साथ लाना, इकठ्ठा करना ख्वाब था हमारा, मगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे कर दिखाया

Mahakal Lok Lokarpan: ‘श्री महाकाल लोक’ के लोकार्पण समारोह में प्रसिद्ध गायक पद्मश्री कैलाश खेर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष अपनी विशिष्ट शैली में झूमते-नाचते स्वचरित ‘महाकाल स्तुति गान ‘.. जय श्री महाकाल’ गाया। उनके साथ दर्शक भी झूमे, नाचे और गुनगुनाए। उन्होंने भगवान शिव पर केंद्रित अन्य गीत भी सुनाए। कार्यक्रम के बीच में जब मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच पर पहुंचे तो कैलाश खेर के आग्रह पर वे भी थ‍िरक उठे।

कार्तिक मेला मैदान पर हुई जनसभा में उन्होंने प्रस्तुति के बाद उद्बोधन में कहा कि संगीत और आध्यात्‍म को एक साथ लाना, इकठ्ठा करना ख्वाब था हमारा, मगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर दिखाया। मैं नमन करता हूं। ये ऐतिहासिक पल है। श्री महाकाल लोक, उज्जैन वो नगरी है जो सप्त ऋषियों ने बसाई है।

रामघाट पर हुई मां शिप्रा की भव्य आरती, लेजर शो

रामघाट पर मां शिप्रा की भव्य आरती की गई। यहीं महादेव आधारित लेजर शो भी किया गया। यहीं भव्य आतिशबाजी भी की गई। ये अद्भुत नजारा देख देशभर से जुटे श्रद्धालु आनंदित हुए। उत्साह से भर कईयाें ने इस खुबसूरत पल को अपने मोबाइल में फोटो-वीडियो बनाकर कैद किया।

टावर चौक पर भी हुई आतिशबाजी

टावर चौक पर भी प्रशासन ने आतिशबाजी कराई। तकरीबन आधे घंटे तक हुई आतिशबाजी से पूूरा आकाश सज गया। ये खूबसूरत नजारा देखने को राह से गुजरते कई लोग ठहर गए।

ऐसा है स्तुतिगान

भारत मध्ये स्वयंभू ज्योतिर्लिग, यजामहे,

हे पारब्रह्म परमेश्वर शिव शंभू, दयामहे।

शिप्रा तट पर अवंतिका, उज्जयिनी नगरी,

महादेव के मनन में, है मगन सगरी।

मां हरसिद्धिपीठ कालिका, विराजे,

शिव शिव जापे, आठ पहर चौसठ घड़ी।

याचक शीश निवाते, यक्ष दक्ष करें भस्म आरती,

श्रृंगार दर्शन, ऋषि मुनि ध्यानी हर हर हर,

करें भस्म लेपन, बाजे झांझ मजीरा डमरू, मृदंग,

तगघड़ान घिडनक तक नकधुम, तिटकत गदीगन धा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *