India vs Western Australia: दूसरे प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, 8 बल्लेबाज बना नहीं सके 50 रन

India vs Western Australia: दूसरे वार्म-अप मैच में भारतीय टीम को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया। भारत 169 रन का टारगेट हासिल नहीं कर पाई। 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी।

India vs Western Australia Practice Match: टी-20 विश्व कप से पहले खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। भारत 169 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 132 रन बना सकी। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 36 रन से मुकाबला अपने नाम किया। भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल ने 55 बॉल में 74 रन बनाएं। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना सकता। ऋषभ पंत 9, दीपक हुड्डा 6, हार्दिक पंड्या 17, अक्षर पटेल 2, दिनेश कार्तिक 19 और हर्षल पटेल 2 रन पर पवेलियन लौट गए। भारत ने पहला वार्म-अप मैच 13 रन से जीता था।

विराट कोहल नहीं खेले मैच

 

विराट कोहली ने इस मैच में भी नहीं खेले। प्लेइंग इलेवन में होने के बावजूद रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी नहीं की। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 168 रन बनाए। आर अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन विकेट लिए। हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं अर्शदीप सिंह को एक सफलता मिली। पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव ने 52 रन की पारी खेली थी। उनके बल्ले से तीन चौके और इतने छक्के निकले थे। हार्दिक पंड्या ने भी 29 रन की पारी खेली थी। दीपक हुड्डा ने 14 गेंदों पर 22 रन बनाए थे।

संक्षिप्त स्कोर

 

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 168/8 (निक हॉब्सन 64, डी आर्सी शॉर्ट 52, आर अश्विन 3/32)

 

भारत 132/8 (केएल राहुल 74, हार्दिक पंड्या 17, लांस मॉरिस 2/23)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *