भोपाल में महिलाओं के प्री करवाचौथ सेलिब्रेशन में विधायक आरिफ मसूद शामिल होने पर गहराया विवाद
भाजपा महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी नेहा बग्गा ने ट्वीट कर इस पर आपत्ति जताई। आयोजकों का बयान महिलाओं के कार्यक्रम के बाद आए मसूद, विश्वास दिलाया कि वे भाई के रूप में हमेशा मौजूद है, सामाजिक सौहार्द्र बनाने के लिए हुआ ये आयोजन हुआ था।
भोपाल। राजधानी में एक दिन पहले ही कई स्थानों पर प्री करवाचौथ सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। ऐसा ही एक कार्यक्रम राजधानी में मनाया गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक आरिफ मसूद को भी बुलाया गया था। उनके कार्यक्रम में पहुंचने पर और कार्यक्रम का फोटो सोशन मीडिया पर वायरल होने पर विवाद की स्थिति बन गई है। भाजपा की प्रवक्ता व भाजपा महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी नेहा बग्गा ने ट्वीट कर इस पर आपत्ति जताई। आयोजकों का बयान महिलाओं के कार्यक्रम के बाद आए मसूद, विश्वास दिलाया कि वे भाई के रूप में हमेशा मौजूद है, सामाजिक सौहार्द्र बनाने के लिए हुआ ये आयोजन हुआ था।