Income Tax Raids in Indore: डायरियों में मिले करोड़ों के लेन-देन के सबूत, कोड में लिखा हिसाब
इस बीच आयकर विभाग ने कार्रवाई की जद में आए कारोबारियों के एक दर्जन से ज्यादा बैंक लाकर भी सील कर दिए हैं। शक जताया जा रहा है कि डायरियों में लिखे कोड असल में असल में उन लोगों के नाम से जुड़े हैं जो टैक्स चोरी कर जमीन की बिक्री में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे थे। कनाड़िया और राऊ व अन्य क्षेत्रों के किसानों के नाम से जमीन के सौदे के दस्तावेज व करार भी जांच टीम के हाथ लगे हैं।