Indore Crime News : इंदौर में महिला उद्यमी से रिश्वत लेने वाले श्रम निरीक्षक को लोकायुक्त पुलिस ने दबोचा
निरीक्षण करके बनाया था प्रकरण, बंद हो चुकी थी फर्म
इंदौर के संजय नगर की निवासी शिवानी शर्मा की अंजनी नगर में तिरुपति हर्ब्स के नाम से फर्म थी। वे कुछ कंपनियों के सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद की आपूर्ति और मार्केटिंग करती थीं। उनके यहां सात-आठ लड़कियां काम करती थीं। गत जून महीने में उनकी फर्म के निरीक्षण के लिए श्रम निरीक्षक तोमर पहुंचा था। निरीक्षण के दौरान उसने यहां कम आयु की लड़कियों को काम करते पाया। साथ ही उनको कम वेतन देने और वेतन की राशि बैंक खाते के माध्यम से न देने का प्रकरण बनाया। इसमें कर्मचारियों का कर्मचारी राज्य बीमा निगम में बीमा न होने की कमी भी पाई गई। बाद में सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय से करीब डेढ़ लाख रुपये का चालान जमा करने का नोटिस दिया गया। इसके बाद शिवानी ने फर्म तो बंद कर दी, लेकिन तोमर द्वारा बार-बार परेशान किया जाता रहा है और केस के निपटारे के बदले 25 रुपये रिश्वत की मांग की गई थी।