क्रेडिट कार्ड और लोन की लिमिट बढ़ाने का मैसेज आए तो रहें सावधान, एक क्लिक पर ठगे जाएंगे
ठगों के पास क्रेडिट कार्ड धारकों का डाटा है। यह लोग दीपावली के आफर के बहाने क्रेडिट कार्ड धारकों को फोन कर रहे हैं कि एक क्लिक पर लिमिट बढ़ा दी जाएगी, इस तरह के एसएमएस भी भेज रहे हैं। इसके अलावा नया क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर बैंक खाता नंबर व अन्य जानकारी लेकर ठगी कर रहे हैं। इसी तरह जिन लोगों पर पहले से लोन चल रहा है, उनकी लोन लिमिट बढ़ाने का झांसा दे रहे हैं। इसमें ठग एसएमएस के जरिये फिसिंग लिंक भेज रहे हैं, इस पर क्लिक करते ही मोबाइल व पे-वालेट हैक हो जाता है। फिर ठग खाते व पे-वालेट से रुपए निकाल लेते हैं।
बिजली का बिल न भरने पर 24 घंटे में कनेक्शन कट जाने का झांसा देने वाले एसएमएस भेजकर ठगी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। खुद को बिजली कंपनी का कर्मचारी बताकर ठग फोन कर रहे हैं, इसके अलावा बिजली कंपनी के नाम पर मैसेज भी भेज रहे हैं।
– फेसबुक, इंस्टाग्राम से लेकर अलग-अलग बेवसाइट पर ऐसे ठग सक्रिय हैं, जो सस्ता सामान बेचने का झांसा देकर लोगों को फंसा रहे हैं। सस्ते सामान के लालच में फंसकर लोग पहले रुपए खाते में जमा कर देते हैं, फिर इनके साथ ठगी होती है।