Pink Custard Apple: मध्य प्रदेश के माडू में गुलाबी रंग का सीताफल देख लोग दंग
रोजगार सहायकों की पांच दिवसीय हड़ताल शुरू
डही। क्षेत्र की 45 ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम रोजगार सहायकों ने विभिन्ना मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। रोजगार सहायकों ने पांच दिनों का सामूहिक अवकाश लिया है। वे 21 अक्टूबर तक हड़ताल पर रहेंगे। यदि सरकार ने मांग पूरी नहीं की तो आगामी दिनों में अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा। ग्राम रोजगार सहायक संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रेमसिंह पटेल, कमल अलावा सहित अन्य ग्राम रोजगार सहायकों ने सामूहिक हड़ताल पर जाने को लेकर आवेदन पत्र जनपद पंचायत के अधिकारियों को सौंपा था। गौरतलब है कि ग्राम रोजगार सहायक वेतन वृद्धि सहित नियमितीकरण की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं। इसके बावजूद कोई सुनवाई नही की जा रही है।