Pushya Nakshatra 2022 : पुष्य नक्षत्र पर मंगलमय बाजार, इंदौर में तीन सौ करोड़ का कारोबार

 

रियल इस्टेट में निवेश केंद्र बना इंदौर

पुष्य नक्षत्र के मौके पर शहर के तमाम रियल इस्टेट प्रोजेक्ट टाउनशिप और कालोनियों में मकान, फ्लैट और भूखंडों की बिक्री हुई। इंदौर सीए ब्रांच के अध्यक्ष सीए आनंद जैन के अनुसार, दरअसल मेट्रो और कास्मोपोलिटन सिटी के लोग अब इंदौर में निवेश और आगे बसने की संभावनाएं देख रहे हैं। शुभ मुहूर्त में यहां की अचल संपत्ति में खासी पूछताछ देखी जाती है। ऐसे मौके पर बुकिंग होती है जो एक साल में अरबों की खरीदी-बिक्री में तब्दील हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *